Chandauli News: इस कार्यखस पर साहब की अभी तक नहीं पड़ी नजर, ट्रांसफर होने के बाद भी जंगल में कर रहे हैं मंगल

Chandauli News:चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे लगातार पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई किए जा रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 10 April 2025 6:23 PM IST
Superintendent of Police Aditya Langhe took action against corruption in the police department
X

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार पर की कार्रवाई (Photo- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे लगातार पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए पुलिस कर्मियों पर थोक भाव में कार्यवाही कर रहे हैं, लेकिन नौगढ़ थाने में तैनात सिपाही संदीप यादव जिसका ट्रांसफर भी जुलाई महीने में बबुरी के लिए कर दिया गया था, उन पर अभी तक साहब की निगाह नहीं पढ़ पाई है क्या ? जंगल वालों पर साहब की निगाह ढीली है क्या लोगों में इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे लगातार पुलिस विभाग से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई किए जा रही है। अब तक के इतिहास में ऐसे इकलौते पुलिस अधीक्षक चंदौली को मिले हैं जो की भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किया है। यही नहीं कहीं न कहीं पूरे थाने पर ही करवाई कर दिया है, लेकिन जनपद के नौगढ़ थाने में तैनात संदीप यादव पर उनकी नजर अभी तक नहीं पड़ पाई है।

संदीप यादव नौगढ़ थाने में कार्यखसी करते हैं

सूत्रों की माने तो संदीप यादव नौगढ़ थाने में कार्यखसी करते हैं और जंगल में मंगल करने के कारण जुलाई महीने में बबुरी थाने पर उनका स्थानांतरण भी हुआ था वह अन्य स्थान पर नहीं गए, लोगों में इस बात को लेकर जोरों पर चर्चा है कि आखिर क्या कारण है कि लोग नौगढ़ जाना नहीं चाहते हैं लेकिन सिपाही संदीप यादव का ट्रांसफर भी हो गया तो वह नौगढ़ को छोड़कर नीचे अन्य थानों पर आना नहीं चाह रहे हैं। नौगढ़ का पार्वतीय एवं जंगली क्षेत्र बिहार बॉर्डर से लगा हुआ है और निर्जन एवं दूरस्थ स्थान होने के कारण अनेक तरह के तस्करी का धंधा भी जोरों पर चलता है।

हालांकि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर क्या कारण था कि स्थानांतरण होने के बाद भी वह अपने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story