×

Chandauli News: नए साल के आगमन के जश्न पर पुलिस बनी बाधा, 60 लोगों पर हुई कार्रवाई

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।

Ashvini Mishra
Published on: 31 Dec 2024 10:02 PM IST
Superintendent of Police Chandauli Aditya Lange takes action against 60 drunkards
X

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने 60 शराबियों के विरूद्ध की कार्रवाई- (Photo- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली की जनपदीय पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आस पास व सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई से नशेड़ियों में हड़कंप मच गया। जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 60 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। नए साल की आगमन के जश्न मनाने में पुलिस बाधा बनी, जिससे जाम से जाम लड़ाने वालों की हसरतें जेल के सलाखों में ले गई।

चन्दौली पुलिस द्वारा सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है इसके लिए जागरूक किया जा रहा, ऐसा करना आपके लिए और दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें सभी जानते हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

डिफॉल्टर्स का लाइसेंस निरस्त करवाने की कार्रवाई

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई।

चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों तथा शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

कुल 60 शराबियों के विरूद्ध हुई कार्यवाही

जिसका परिणाम है की जनपद के समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कुल 60 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। शराब के दुकानों के आस पास पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद नशेड़ियों में हड़कंप मच गया,नशे में मदमस्त लोगों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story