×

Chandauli News: एसपी ने छात्रों को दी नसीहत,कभी भी आप हो सकते है साइबर अरेस्ट,जानिए कैसे हो सकते है शिकार

Chandauli News: चन्दौली जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित जगदीश सराय में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांगहे द्वारा 168 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 28 Nov 2024 5:15 PM IST
Chandauli News: एसपी ने छात्रों को दी नसीहत,कभी भी आप हो सकते है साइबर अरेस्ट,जानिए कैसे हो सकते है शिकार
X

Chandauli News (newstrack)

Chandauli News: चन्दौली जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा टैबलेट वितरित किया गया और उन्हें इस टैबलेट के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आगाह करते हुए पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध से सतर्क रहने की बारीकियों को विशेष रूप से बताया। उन्होंने कहा कि आप कभी भी साइबर गिरफ्तार हो सकते हैं, अगर आप सावधान नहीं रहे तो आप अमीर होकर भी गरीब हो सकते हैं।

आपको बता दें कि चन्दौली जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित जगदीश सराय में मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांगहे द्वारा 168 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। इस टैबलेट वितरण के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आगाह किया कि सरकार आपकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ आपकी सुविधा के लिए यह टैबलेट उपलब्ध करा रही है, लेकिन आजकल साइबर अपराध का तरीका दिन-प्रतिदिन बदलता जा रहा है। जिसके कारण कोई भी इसका शिकार हो सकता है, खासकर इस समय साइबर गिरफ्तार का मामला जोरों पर आ रहा है। इससे बचने के लिए आप स्वयं भी सतर्क रहें और अपने सगे-संबंधियों व अभिभावकों को भी इस घटना के प्रति जागरूक करें।

आजकल फोन पर वीडियो कॉल आती है और किसी ऑफिस में आपको इस तरह से धमकाया जाता है कि आपका बच्चा तस्करी या हत्या या किसी बड़े अपराध में फंस गया है और आपको वीडियो कॉल के जरिए इस तरह से धमकाया जाएगा कि आप उनके जाल में फंसते चले जाएंगे और उसे छुड़ाने या बचाने के लिए वह आपसे मोटी रकम मांगेंगे वह भी ऑनलाइन जब तक आप उनसे बात करते रहेंगे आप एक तरह से साइबर गिरफ्त में रहेंगे आपको अपनी हिरासत में लेकर वह आपको गिरफ्तार करने की कोशिश करते हैं और ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं ऑनलाइन शॉपिंग में भी इसी तरह की ठगी हो रही है आप वहां पर नहीं है और आपने ऑनलाइन सामान मंगवाया है जिसकी जानकारी लेने के बाद वह आपसे ओटीपी मांगेंगे और उस ओटीपी से आपके खाते की जानकारी पता चल जाएगी खाते में जो भी पैसा है वह खाली हो जाएगा इसलिए सरकार द्वारा दिए गए इस टैबलेट का सही उपयोग करें और जागरूक बनें और लोगों को साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूक करें और खुद भी इसका पालन करें।

इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ महेंद्र नारायण पांडे ने पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट के निदेशक के एन पांडेय ने भी अपने संबोधन के माध्यम से मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीओ सदर राजेश कुमार राय व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आर प्रमिला, उप प्राचार्य गौरव तिवारी, डॉ. एस एन पांडेय सहित शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story