TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: आयुष्मान मेले में सपा विधायक ने मोदी की योजना का किया बखान, जानिए क्यों

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आयुष्मान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।

Ashvini Mishra
Published on: 23 Sept 2024 3:24 PM IST
Chandauli: आयुष्मान मेले में सपा विधायक ने मोदी की योजना का किया बखान, जानिए क्यों
X

आयुष्मान मेले में सपा विधायक ने भी मोदी की योजना का किया बखान   (फोटो: सोशल मीडिया )

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेला एवं संगोष्ठी आयोजन किया गया। जिसमें सकलडीहा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव मुख्य अतिथि वह सकलडीहा विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी रहे सूर्यमुनि तिवारी तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए आयुष्मान योजना की सपा विधायक ने तारीफ करते हुए उसमें कुछ कमियों को दूर करने की बात कही।

आपको बता दे कि चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को आयुष्मान दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सकलडीहा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने फिता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।

आयुष्मान योजना की तारीफ

संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए जारी किए गए आयुष्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के लिए लाभदायक है, लेकिन सरकार छोटा परिवार सुखी परिवार तथा हम दो हमारे दो के तर्ज पर काम कर रही है। वहीं 6 यूनिट व उसके ऊपर वाले परिवारों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित कर रही है। जो लोग सूची में नहीं हैं उन छोटे परिवार के गरीबों को भी इस योजना से जोड़ने का काम किया जाए। ताकि जो छोटे गरीब परिवार वाले हैं उनको भी गंभीर बीमारियों से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा कि हम लोगों की सरकार में जो भी लोग कैंसर, हार्ट, किडनी आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते थे उनको प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कोष से जितना प्रपोजल बनाकर जाता था पूरा मिलता था, लेकिन अब आधा पैसा काट दिया जा रहा है। इस पर भी सरकार को विचार करने की जरूरत है।


भाजपा प्रत्याशी ने भी गरीबों के लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया

कार्यक्रम में विशिष्टती के रूप में सकलडीहा विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी रहे सूर्यमुनी तिवारी ने भी आयुष्मान योजना से होने वाले गरीबों के लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया, उन्होंने बताया कि जो बुजुर्ग घर में ऊपेक्षित होते थे उनकी देखभाल और उपचार की भाजपा सरकार ने चिंता की है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर सपा विधायक द्वारा छोटे गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने की बात पर कहा कि इस बारे में सरकार पहले से ही विचार कर रही है। इस तरह गरीबों को भी सरकार जल्द ही लाभान्वित करेगी।

इस योजना की बारीकियों को डिप्टी सीएमओ अमित दुबे ने बताते हुए कहा कि सरकार ने वृद्ध लोगों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने का जो वादा किया है उसके तहत शासनादेश आ गया है। सूची आते ही सबका कार्ड बनाया जाएगा और जो लोग पहले से ही सूची में है जिनका कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है वह लोग भी अपना कार्ड बनवा ले।

वही सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव ने सभी आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया और सकलडीहा विधायक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निधि से कुछ विशेष उपहार की मांग भी किया। इस पर सकलडीहा विधायक ने हर तरह से सहयोग करने का वादा किया। इस अवसर पर सकलडीहा के ब्लॉक प्रमुख का अवधेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे,बनवारी पांडे, मंडल अध्यक्ष भानु सिंह योगेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा, विजय कुमार जायसवाल,रामचंद्र चौहान, राम जी गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story