×

Chandauli News: इस MLC ने गृह मंत्री को दी नसीहत, बाब साहेब की बदौलत ही बने हैं मंत्री, भगवान मानकर करें पूजा

Chandauli News: समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को अंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करने के मामले को लेकर नसीहत देते हुए कहा है कि बाबा साहब शोषित दलित पिछड़ों के भगवान है

Ashvini Mishra
Published on: 22 Dec 2024 9:15 PM IST
Chandauli News ( Pic- Newstrack)
X

 Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के फ़ुटिया गांव में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के अवसर पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिंह ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को अंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करने के मामले को लेकर नसीहत देते हुए कहा है कि बाबा साहब शोषित दलित पिछड़ों के भगवान है और गृह मंत्री को भी भगवान मानकर बाबा साहब की पूजा करनी चाहिए ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र की फुटिया गांव में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को बाबा साहब के ऊपर टिप्पणी करने के मामले को लेकर नसीहत देते हुए कहा कि संविधान के निर्माण के 75 वें वर्ष के अवसर पर चर्चा के दौरान सदन में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब पर जो टिप्पणी की है वह कहीं से भी सही नहीं है। उनको इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और उनको बाबा साहब को भगवान मानकर पूजा करनी चाहिए। बाबा साहब ने संविधान देने का कार्य किया है और लोकतंत्र के द्वारा ही वह आज भारत सरकार के गृह मंत्री बने हैं अगर संविधान नहीं होता लोकतंत्र का अधिकार नहीं होता तो और वह उस पद पर वह भी नहीं पहुंच पाते।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर दलित,शोषित,पिछड़े गरीब समाज के लिए भगवान है। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कुश्ती प्रतियोगिता को बढ़ावा देने को लेकर भाजपा सरकार पर भी कटाक्ष किया। कहा यह सरकार युवाओं के सारे अधिकारों का हनन कर रही है। यहां तक कि खिलाड़ियों के कोटे पर भी रोक लगाने का काम करना प्रारंभ कर दिया है। हमारे दिवंगत नेता मुलायम सिंह भी पहलवान थे और हमारे अध्यक्ष ने भी खेल प्रतियोगिताओं को अपनी सरकार में बढ़ावा दिया है। लेकिन यह सरकार युवाओं को जहां बेरोजगार बना रही है, वहीं खेल प्रतियोगिताओं के कोटे पर भी कटौती करना चाहती है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story