×

Chandauli News: क्षेत्र में हुई चोरी, तो गिरेगी गाज, एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Ashvini Mishra
Published on: 21 Nov 2024 11:34 AM IST
Chandauli News: क्षेत्र में हुई चोरी, तो गिरेगी गाज, एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
X

एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मुगलसराय थाना क्षेत्र के काली महाल निवासी बैंक में सफाई कर्मी के पद पर कार्य करने वाले पप्पू के घर लाखों रुपए की चोरी का संज्ञान लेते हुए रात्रि कालीन पैंथर ड्यूटी करने वाले दो पुलिसकर्मियों को कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना.पु. अमित सिंह एवं आरक्षी ना०पु० आकाश सिंह की पैंथर मोबाईल से कस्बा मुगलसराय में रात्रि ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान मंगलवार की रात्रि में काली महाल कस्बा में हुई भीषण चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मुगलसराय थाना पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना.पु. अमित सिंह एवं आरक्षी ना०पु० आकाश सिंह को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के बाद विभागीय जांच का निर्देश दिया है।

पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही

मंगलवार की रात्रि में मुगलसराय कोतवाली के काली महाल में पप्पू के मकान में छत के रास्ते घर में घुसकर परिजनों के कमरे की कुंडी बंद कर बक्सा एवं आलमारी तोड़कर उसमें रखे गए तीन लाख से अधिक नगदी के साथ लगभग 15 लख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए थे। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story