×

Chandauli News: दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए चली स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chandauli News: दिवाली और छठ के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चंदौली जिले के डीडीयू नगर जंक्शन के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

Ashvini Mishra
Published on: 28 Oct 2024 9:01 PM IST (Updated on: 28 Oct 2024 9:05 PM IST)
Chandauli News: दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए चली स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
X

Chandauli News (Pic-Social Media)

Chandauli News: दिवाली और छठ के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चंदौली जिले के डीडीयू नगर जंक्शन के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली से पटना होते हुए जयनगर और भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही उधना-जयनगर और पुणे-दानापुर के बीच भी एक अनारक्षित स्पेशल राउंड ट्रिप का संचालन किया जा रहा है, जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • 1.ट्रेन संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल- ट्रेन संख्या 04034/04033 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिल्ली और जयनगर के बीच डीडीयू, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी क्लास के 16 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04034 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 30 अक्टूबर, 02 और 05 नवंबर, 2024 को दिल्ली से 23.45 बजे खुलकर पटना समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.20 बजे 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04033 जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 01, 04 एवं 07 नवंबर, 2024 को जयनगर से 04.00 बजे खुलकर पटना सहित अन्य स्टेशनों पर 10.50 बजे रुकते हुए अगले दिन 03.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  • 2. गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल- डीडीयू, पटना, किउल, जमालपुर के रास्ते नई दिल्ली और भागलपुर के मध्य गाड़ी संख्या 04036/04035 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 15 कोच होंगे । गाड़ी सं. 04036 नई दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 02 एवं 05 नवम्बर, 2024 को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.20 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04035 भागलपुर-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 31 अक्टूबर, 03 एवं 06 नवम्बर, 2024 को भागलपुर से 13.00 बजे खुलकर 18.35 बजे पटना सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • 3. गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल- डीडीयू, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते उधना से जयनगर तथा वापसी में जयनगर से उज्जैन के मध्य गाड़ी संख्या 09039/09094 उधना-जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इस स्पेशल ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 07 कोच होंगे जो सभी अनारक्षित कोच के रूप में प्रयोग किया जायेगा । गाड़ी सं. 09039 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल उधना से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.15 बजे खुलकर मंगलवार को 23.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 07.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल 30 अक्टूबर, 2024 बुधवार को जयनगर से 11.30 बजे खुलकर 17.00 बजे पाटलिपुत्र सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी ।
  • 4. गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल- जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू के रास्ते पुणे और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 01419/01420 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । गाड़ी सं. 01419 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर, 2024 सोमवार को 10.50 बजे खुलकर अगले दिन 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 01420 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 29 अक्टूबर, 2024 को दानापुर से 23.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 09.55 बजे पुणे पहुंचेगी ।

जनपद के डीडीयू नगर जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्पेशल ट्रेन सुविधा जनक रहेगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story