×

Chandauli News: चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनभद्र मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, युवक की मौत

Chandauli News: नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनभद्र मार्ग पर डुमरिया गांव के समीप जैसे ही पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही पिकअप वैन जोरदार टक्कर मार कर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 29 Oct 2024 5:26 PM IST (Updated on: 29 Oct 2024 5:46 PM IST)
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनभद्र मार्ग पर डुमरिया गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मगरही गांव निवासी देवधारी का पुत्र नाचक उम्र 27 वर्ष घर से अपने भाई के ससुराल नौगढ़ थाना क्षेत्र के झुमरिया गांव गया हुआ था। मंगलवार को अपराह्न में वह साइकिल पर सवार होकर घर के लिए निकला था। इस बीच रास्ते में वह नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनभद्र मार्ग पर डुमरिया गांव के समीप जैसे ही पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही पिकअप वैन जोरदार टक्कर मार कर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। इस बीच भीड़ देख वैन चालक भी फरार हो गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह सदलबल मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story