TRENDING TAGS :
Chandauli News: तेज ट्रैकर ने भाई बहन को मारी टक्कर, बहन की हुई दर्दनाक मौत
Chandauli News: तेज रफ्तार ट्रैकर ने ताजपुर गांव के समीप बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी जिसमें भाई तो बाल बाल बच गया लेकिन बहन दूसरे तरफ गिरी और उसको ट्रैकर रौंदते हुए फरार हो गया।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर पेट्रोल भरा कर लौटते समय सकलडीहा से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैकर ने ताजपुर गांव के समीप बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी जिसमें भाई तो बाल बाल बच गया लेकिन बहन दूसरे तरफ गिरी और उसको ट्रैकर रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे शिल्पी पांडे पुत्री मांधाता पांडे 14 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस एंबुलेंस में शिल्पी को लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया, और परिजनों के बिना सूचना दिए ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जिससे आक्रोशित परिजनों ने सकलडीहा चंदौली मार्ग को भोजपुर में जाम कर ट्रैकर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सकलडीहा थाना अध्यक्ष द्वारा परिजनों को समझा बुझा कर मामला को शांत किया तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुडट गए।
आपको बता दें कि शहर गांव के निवासी मांधाता पांडे की पुत्री शिल्पी पांडे अपने भाई के साथ रविवार को खरीदारी करने के लिए सकलडीहा मोटर साइकिल से आए थे कि इस दौरान बाइक में पेट्रोल भराने के लिए ताजपुर पेट्रोल पंप पर भाई बहन के साथ ही बैठा कर ले गया और तेल भरा कर वापस आते समय, तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे भाई तो बाल बाल बच गया लेकिन बहन शिल्पी ट्रैकर की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची शिल्पी को लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां चिकित्सक ने मृत् घोषित कर दिया, तो पुलिस ने शव को सीधे बिना परिजनों के सूचना के ही पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
जिस पर आक्रोशित परिजनों ने सकलडीहा चंदौली मार्ग को भोजपुर गांव के समीप जाम कर दिया और टैंकर चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग पर आड़ गए ।जाम की सूचना पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया और जाम जुड़वाया। तहरीर लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,तब जाकर परिजन शांत हुए।इस संबंध में सकलडीहा थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ट्रैकर द्वारा एक युवती को कुचल दिया है जिसकी मौत हो गई है। परिजनों को समझा बुझा दिया गया है तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखकर टैंकर को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिए करवाई की जा रही है।