×

Chandauli News: चोरी की लक्जरी कार से होता था काला कारनामा, पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में माल बरामद

Chandauli News: चंदौली जिलें में चोरी की लक्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तो तस्करों को चन्दौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 2,85,000 रुपए के करीब है।

Ashvini Mishra
Published on: 7 March 2024 11:27 AM GMT
Black work was done with the help of stolen luxury car, police arrested two criminals, recovered huge quantity of goods
X

चोरी की लक्जरी कार से होता था काला कारनामा, पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में माल बरामद: Photo- Newstrack

Chandauli News: चंदौली जिलें में चोरी की लक्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तो तस्करों को चन्दौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 2,85,000 रुपए के करीब है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की कमर तोड़ने तथा अवैध कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चन्दौली सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेज़ी शराब (इम्पीरियल ब्लू) की विभिन्न माप के बोतलों में पैक 214.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 2,85,000 रुपए के करीब हैं।

अवैध रूप से शराब वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे

जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक सूरज सिंह व उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा थाना चन्दौली जनपद चन्दौली नवही चौकी पर मौजूद थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन विटारा ब्रेजा में अवैध रूप से शराब लादकर तस्करी हेतु वाराणसी से बिहार की तरफ ले जा रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी चन्दौली को अवगत कराकर थाना चन्दौली से द्वितीय मोबाइल प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी से सम्पर्क कर एनएच-2 डायवर्जन सर्विस लेन बड़े साहब ढाबा के पास पहुचने हेतु बताया गया। कुछ देर में ही द्वितीय मोबाइल प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी मय हमराह द्वारा बड़े साहब ढाबा के पास जाम लगाकर चेकिंग प्रारम्भ किया गया। कुछ देर बाद सामने से वाहन ब्रेजा कार को घेराबंदी चारो तरफ से घेर लिया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे।

वाहन में बैठे दोनो व्यक्तियो की पहचान उज्जवल कुमार पुत्र शिव कुमार चैधरी निवासी वार्ड नं. 8 मल्लाह टोला अरवल सिपाह थाना व जनपद अरवल बिहार तथा दूसरे अभियुक्त की पहचान पवन कुमार पुत्र लक्ष्मी चैधरी निवासी वार्ड नं. 8 मल्लाह टोला अरवल सिपाह थाना व जनपद अरवल बिहार के रूप में हुयी। उपरोक्त अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया ।

बरामद वाहन की तलाशी लेने पर गाडी के स्टेपनी से दबाकर पिछले सीट पर पेटी की शराब मात्रा 05 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 750 एमएल कुल 45 लीटर, 02 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 375 एमएल, कुल 18 लीटर, 5 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 180 एमएल, कुल 43.2लीटर, (फार सेल इन पंजाब आनली) बरामद हुआ। गाडी की डिग्गी खुलवाकर देखा गया तो 144 बोतल रायल स्टैग बैरेल सेलेक्ट 750 एमएल, कुल 108 लीटर बरामद किया गया। इस प्रकार कुल मात्रा 214.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

चोरी की गाड़ियों से होती थी शराब की तस्करी

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग यह शराब हरियाणा से सस्ते दामो में खरीद कर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते हैं। आज आप लोगो ने जो हमारी शराब पकड़ी हैं वो काफी कीमती हैं जिसे हम लोग बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाने वाले थे। बरामद वाहन के सम्बन्ध में बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है जिसका मुखिया गोविन्द कुमार पुत्र चन्द्रभूषण साह निवासी रोड़ नम्बर 14 इन्द्रपुरी दुर्गाचौक पटना बिहार का रहने वाला है। गैंग के मुखिया गोविन्द कुमार के साथ हम लोग मिलकर देश के भिन्न-भिन्न भागो से गाडियो को चोरी करते है और झांसा देने के आशय से छल कपट कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब की अवैध तस्करी करते है। साहब इस गाडी को हम तीनो लोग मिलकर थाना लिंक रोड़ गाजियाबाद से चोरी किये थे, यह गाड़ी हम लोगो को उसी ने उपलब्ध कराया और उसी के बताये लोकेशन के हिसाब से हम लोग हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे।

बरामद वाहन ब्रेजा का भौतिक सत्यापन करने पर भिन्न पाया गया। सत्यापन के दौरान वाहन स्वामी का नाम अब्दुल रहमान पुत्र मुस्तकीम अहमद निवासी ककराला ख्वासपुर नोएड़ा गौतमबुद्ध नगर पाया गया जिसका सत्यापन करने हेतु वाहन स्वामी से जरिए दूरभाष सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 05.01.2024 को वाहन चोरी होने के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 05/2024 धारा 379 भादवि थाना लिंक रोड़ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में अभियोग पंजीकृत है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story