Chandauli News: बेमौसम आंधी और बारिश से किसानों पर बनी आफत

Chandauli News: करीब एक घंटे हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी।

Ashvini Mishra
Published on: 10 April 2025 4:47 PM IST
Chandauli News: बेमौसम आंधी और बारिश से किसानों पर बनी आफत
X

बेमौसम आंधी और बारिश किसानों पर बनी आफत  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को दोपहर में हुई बेमौसम बारिश से मौसम भले ही सुहाना हो गया हो, लेकिन यह आंधी पानी किसानों पर आफत के रूप में बरसी है। किसानों के गेहूं की फसल पक चुकी है, पूर्वांचल क्षेत्र में गेहूं की मडाई देर से होती है मड़ाई का कार्य अभी चालू ही हुआ था कि आज बारिश के चलते यह फसल खराब होने का डर है।

दरअसल आज सुबह से ही जिले में मौसम सुहावना बना हुआ था। आसमान में बादल घेरे हुए थे, दोपहर होते होते तेज हवाओ के साथ आंधी पानी आने लगी। करीब एक घंटे हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी। क्योंकि पिछले करीब 6 महीनो से जिस खून पसीने की जी तोड़ मेहनत की थी, किसानों ने अपनी गेहूं सहित तमाम फसलों को तैयार किया था फसल तैयार भी हो चुकी थी, ज्यों ही मड़ाई का समय आया तभी बे मौसम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई। वहीं आज बारिश ने उनकी फसलों को खराब और बर्बाद कर दिया।

ओले पड़ने की भी सूचना

इस बारिश के कारण जहां खेतों में बोझ भीग गए हैं, उससे दाने काले हो जाएंग। वहीं जो खेत में फसल लगी हुई है वह धूप पड़ने के बाद बाल फुटकर जमीन पर गिरने लगेंगे। जनपद में कहीं-कहीं छोटे-छोटे ओले पड़ने की भी सूचना मिल रही है। गनीमत रही की ओलो की बारिश नहीं हुई, नहीं तो किसानों की कमर टूट जाती। हालांकि इस बारिश ने जहां किसानों की क्षति हुई है वहीं एक दो दिन के लिए मड़ाई के कार्य को बाधित भी कर दिया है।

चंदौली जनपद किसान बाहुल्य क्षेत्र है यहां कृषि कार्य ही लोगों के जीवन यापन का एक महत्वपूर्ण साधन है। पिछले कुछ महीनों से बारिश नहीं होने के कारण अंदेशा जताया जा रहा था कि गेहूं की फसल जब पक कर तैयार होगी तभी प्रकृति का प्रकोप भी बारिश के रूप में आ सकता है और वही हुआ। अब किसान मौसम खुलते ही अपने फसल को आनन फानन में मड़ाई करके घर लाने की जुगत में लग चुके हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story