×

Chandauli News : स्कूली वैन से घायल छात्रा की हुई मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Chandauli News : चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में गुरुवार को एक स्कूली वैन के धक्के से 6 वर्षीय रिया यादव उर्फ सृष्टि बुरी तरह से घायल हो गयी। आनन फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।

Ashvini Mishra
Published on: 5 Dec 2024 9:58 PM IST
Chandauli News : स्कूली वैन से घायल छात्रा की हुई मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस
X

Chandauli News : चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में गुरुवार को एक स्कूली वैन के धक्के से 6 वर्षीय रिया यादव उर्फ सृष्टि बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। स्कूली वाहन चालक वैन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गई। छोटी बच्ची की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया।

बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव के रहने वाले कमलेश यादव की पुत्री रिया उर्फ सृष्टि गुरेरा स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा यूकेजी की छात्रा थी। छुट्टी के बाद सड़क मार्ग से अपने घर जा रही थी। विपरीत दिशा से तेज स्पीड में लापरवाही पूर्वक आ रही मां कामाख्या स्कूल वैन ने छोटी बच्ची को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद वैन चला रहे रामअवध चौबे वैन छोड़ फरार हो गया।

ग्रामीणों व परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद बुरी तरह से घायल बच्ची को लेकर वाराणसी भागे, किन्तु बच्ची ने वाराणसी में दम तोड़ दिया। पिता के तहरीर पर पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गई है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चालक फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। वहीं, मृतक छात्रा के पिता कमलेश, माता साधना देवी, भाई प्रियांशु, दादा नरसिंह, दादी प्रभावती देवी, बड़े पापा राजीव, अंजनी देवी, सूर्यांश, हिमांशु आदि परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story