×

Chandauli News: स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की हुई बैठक,CDO ने खराब प्रगति पर लगाई फटकार

Chandauli News: मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाते हुए माह के अंत तक सभी कार्यों को पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 26 Oct 2024 10:05 PM IST (Updated on: 26 Oct 2024 10:34 PM IST)
Chandauli News ( Pic- News Track)
X

Chandauli News ( Pic- News Track) 

Chandauli News: जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एस०एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान शौचालय निर्माण एवं उज्जवल एवं माडल ग्राम बनाने की धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में शत प्रतिशत लक्ष्य पुर्ण करने का निर्देश दिया।

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 की समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं की निराशाजनक प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाते हुए माह के अंत तक सभी कार्यों को पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसा नही करने पर संबंधित के साथ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष ओ०डी०एफ० प्लास,गंगा किनारे ग्राम पंचायतों शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उनका संचालन किया जाना सुनिश्चित करें।

राजस्व ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शौचालय निर्माण एवं संचालन में कम प्रगति प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को एक सप्ताह तक प्रगति में सुधार लाते हुवे लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान व्यक्तिगत शौचालय का वितरण की प्रगति में विकास खण्ड नियामताबाद, चन्दौली तथा चहनिया की प्रगति खराब तथा उदीयमान, उज्ज्वल एवं मॉडल ग्राम बनाने की प्रगति में विकास खण्ड बरहनी का सबसे खराब प्रदर्शन प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को कठोर चेतावनी देते हुये एक सप्ताह में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, बीडीओ,एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।




Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story