TRENDING TAGS :
Chandauli News: नवागत ABSA का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत
Chandauli News: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर किए गए स्थानांतरण में सुरेंद्र प्रताप सहाय का स्थानांतरण चंदौली के नौगढ़ ब्लाक में किया गया है।
Chandauli News: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर किए गए स्थानांतरण में सुरेंद्र प्रताप सहाय का स्थानांतरण चंदौली के नौगढ़ ब्लाक में किया गया है। विभिन्न शिक्षक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय का शिक्षकों ने जिले के नौगढ़ बाजार स्थित बीआरसी सभागार में स्वागत कार्यक्रम रखा। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण नंदन मिश्र, जिला प्रतिनिधि सर्वेश नंदन त्रिपाठी व मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण पांडे, अभिनंदन पांडे एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह एवं विभिन्न संगठनों के संरक्षक महेंद्र देव पांडे द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
कार्यक्रम की शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंच का संचालन कर रहे सर्वेश नंदन त्रिपाठी ने खंड शिक्षाअधिकारी का सभी शिक्षकों की तरफ से स्वागत किया एवं उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। कृष्ण नंदन मिश्रा ने खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि नौगढ़ ब्लॉक के शिक्षक खंड शिक्षाअधिकारी का हर स्तर पर सहयोग करेंगे एवं ब्लॉक को प्रदेश एवं जिले में अग्रणी बनाने में भरपूर सहयोग देंगे।
शिक्षकों के स्वागत से अभिभूत खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप विद्वान शिक्षक हैं। आप आने वाले कल के भविष्य को संवारने का कार्य करते हैं। मेरा सहयोग हमेशाआपके साथ रहेगा। हम सभी मिलकर नौगढ़ को जिले एवं प्रदेश में अग्रणी बनाने का कार्य करेंगे। यह तभी संभव है,जब हम और आप कदम से कदम मिलाकर चले। इस मौके पर प्रेमचंद मौर्य,राजेश गुप्ता,शिवकुमार यादव,रमाकांत यादव,राजाराम,आशुतोष गिरी व आलोक कुमार तिवारी आदि सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहें।