×

Chandauli News: किशोर का गला कटा,हालात गंभीर, चाइना के मंझे बन रहे जान लेवा

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तिमिलपुरा गांव में घर के बाहर खेल रहे कपिल देव का 11 वर्षीय आयुष चाइनीस मांझे से घायल हो गया, जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था

Ashvini Mishra
Published on: 2 Jan 2025 4:38 PM IST
Chandauli Chinese manjha slit
X

Chandauli Chinese manjha slit (Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद में इन दोनों चाइनीस माझे बच्चों के लिए जान लेवा बनते जा रहे हैं।आए दिन चाइनीस माझे की जद में आकर लोग घायल हो रहे हैं। जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के टिमिलपुरा गांव निवासी कपिलदेव का 11 वर्षीय पुत्र अपने घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक पतंग के कटने के बाद चाइना मंझा उसके गले के पास से गुजर रहा मंझा उसके गले को काटते हुए निकल गया। बच्चों के चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों ने गले से खून बहता देखकर तत्काल निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसके गले पर 12 टांका चलाया है। हालांकि किशोर खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तिमिलपुरा गांव में घर के बाहर खेल रहे कपिल देव का 11 वर्षीय आयुष चाइनीस मांझी से घायल हो गया जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी किसी की पतंग कटी और उसका धागा खेल रहे आयुष के गले में जाकर फंस गया जिससे उसका गला कट गया और वह लहूलुहान होकर चिल्लाने लगा। वही मौके पर बच्चे के घायल व रोने की आवाज सुन अगल बगल के लोगों ने बच्चे को तत्काल कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही चिकित्सक ने गला कटे बच्चे को भर्ती कर तत्काल इलाज करना शुरू कर दिया। इलाज के दौरान आयुष खतरे के बाहर बताया गया।

वही परिजन बच्चे को लेकर काफी चिंतित रहे। पुलिस द्वारा भी लगातार चाइनीज मांझे के रोक के लिए तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन चाइनीस मांझे का उपयोग कम नहीं हो रहा है, जिससे विशेष कर बच्चे एवं किशोर चाइनीस माझे के शिकार हो रहे हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story