×

Chandauli News: तीन दिन से लापता मासूम का घर में मिला शव, मचा कोहराम

Chandauli News: जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव के गोरखनाथ चौहान के 3 वर्ष की पुत्री किंजल शुक्रवार शाम से ही गायब थी किंजल को खोजने के लिए परिजन 3 दिनों से परेशान थे।

Ashvini Mishra
Published on: 6 April 2025 3:58 PM IST
chandauli news
X

chandauli news

Chandauli News: चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव के निवासी गोरख चौहान की 3 वर्षी पुत्री किंजल का शव तीसरे दिन उसी के पशुओं के चार रखने वाले गोदाम में भूसा के नीचे दबा मिला, शव को पुलिस कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार शाम से ही किंजल लापता थी परिजन खोजने के लिए बबुरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव के गोरखनाथ चौहान के 3 वर्ष की पुत्री किंजल शुक्रवार शाम से ही गायब थी किंजल को खोजने के लिए परिजन 3 दिनों से परेशान थे। उसका कहीं अता-पता नहीं चल पाया,परिजन हार थक कर शनिवार को बबुरी थाने में किंजल के गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। रविवार को गोरख चौहान की भूसे की गोदाम से जब बदबू आ रही थी तो लोग भूसा हटाने लगे जिसमें किंजल का शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए,शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तत्काल घटना की जानकारी बबुरी थाने को दी गई।

बबुरी थाना अध्यक्ष मुकेश तिवारी घटनास्थल पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि लापता किंजल का शव उसके भूसा के गोदाम में ही तीसरे दिन बरामद हुआ है। मौके का मुआयना करने से पता लग रहा है कि किंजल शुक्रवार के शाम खेलते हुए भूसे की गोदाम में गई होगी, इस दौरान भूसा उसके शरीर पर गिर गया जिससे वह उसमें दब गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। परिजन भी किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लग रहे हैं। मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story