×

Chandauli News: बिजली विभाग ने किया ऐसा कारनामा, गरीब की नींद हो गई गायब

Chandauli News: जटाधारी ने बताया कि अक्टूबर महीने में उनका बिजली का बिल 328 रुपया आया था, जो उन्होंने जमा भी कर दिया। लेकिन जब नवंबर का बिल देखा, तो ऐसा लगा मानो उनके घर में कोई फैक्ट्री चल रही हो।

Ashvini Mishra
Published on: 22 Dec 2024 3:07 PM IST
Chandauli News
X

बिजली विभाग ने किया ऐसा कारनामा (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जिले के नौगढ़ तहसील में बिजली विभाग ने एक बार फिर अपनी अनोखी “कारस्तानी“ से सभी को हैरान कर दिया। सेमरा गांव के जटाधारी के घर में सिर्फ एक बल्ब जलता है, लेकिन बिजली विभाग के कारनामे से उनके नाम पर 1715 रूपये का बिल थमा दिया। अब जटाधारी बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, पर “बल्ब की रोशनी“ से उनकी समस्या का समाधान फिलहाल होता नहीं दिख रहा और उसकी नींद गायब हो गई है।

जटाधारी ने बताया कि अक्टूबर महीने में उनका बिजली का बिल 328 रुपया आया था, जो उन्होंने जमा भी कर दिया। लेकिन जब नवंबर का बिल देखा, तो ऐसा लगा मानो उनके घर में कोई फैक्ट्री चल रही हो। नवंबर का बिल 1715 रुपया देखकर उनके होश उड़ गए। जटाधारी का सवाल है, “एक बल्ब जलाने का इतना भारी बिल कैसे आ सकता है,बिजली विभाग की इस कारिस्तानी से मेरी नीद गायब हो गई है। थक-हारकर जटाधारी ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने अपनी जमा की गई रसीद और पुराने बिल दिखाए। तहसीलदार सतीश कुमार सिंह ने मामले की जांच कराने और बिल को संशोधित करने का भरोसा दिया है।

इस घटना ने बिजली विभाग के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग इसे बिजली विभाग की “वसूली योजना“ का हिस्सा मान रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अगर एक बल्ब का 1700 रुपया का बिल है, तो बिजली का खंभा लगवाने पर शायद लाखों का बिल आ जाए!“एक ग्रामीण ने चुटकी लेते हुए कहा, लगता है बिजली विभाग ने बल्ब को एसी समझ लिया है। जटाधारी अब बिजली विभाग के दफ्तर और तहसील के बीच भागदौड़ कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक यह बिल ठीक नहीं होता, उन्हें चैन नहीं मिलेगा। सवाल यह भी है कि क्या बिजली विभाग अपनी गलती मानेगा या इसे “तकनीकी खामी“ बताकर पल्ला झाड़ लेगा? अब देखना यह है कि बिजली विभाग इस गलती को कब और कैसे सुधरता है, या फिर जटाधारी को इसी बल्ब के लिए और दौड़ लगानी पड़ेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story