TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: गांव में सेकेट्रियो की कमी होगी पूरी,जानिए जनपद में कितनी हुई नई तैनाती

Chandauli News: जनपद में 19 नए ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। जिसमें आठ ग्राम पंचायत अधिकारी दीपावली की छुट्टी से पूर्व ज्वाइन कर लीया है शेष जल्द ही कर लेंगे

Ashvini Mishra
Published on: 2 Nov 2024 3:36 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के 734 ग्राम पंचायतो में केवल अभी तक लगभग 80 सेकेट्री ही तैनात थे, जिसके एक सेकेट्री को लगभग 8 से 10 ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी थी,लेकिन शासन ने जनपद को कुल 19 नहीं सेकेट्री दिया है जिससे अब पुराने लोगों का जहां भार कम होगा वहीं विकास की गति भी अब तेज हो जाएगी।नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों से जिले की विकास की गति तेज होने के साथ-साथ गांव में भी विकास चहुंओर दिखेगा और रुके हुए कार्य में गति हो जायेगे।

बता दें कि जिले में कुल 734 ग्राम पंचायत है जिनके विकास की जिम्मेदारी 734 ग्राम प्रधान के साथ साथ 45 ग्राम पंचायत अधिकारी तथा लगभग 36 ग्राम विकास अधिकारी के कंधे पर अब तक थी।लेकिन शासन ने जनपद में कुल 19 ग्राम विकास अधिकारियों की नई तैनाती कर दी है। जिनके नाम इस प्रकार है साजन पाल ,राहुल कुमार गौतम, अमित कुमार ,पुनीत कुमार, विकास यादव , सुशील कुमार, सत्यार्थ प्रकाश सिंह ,प्रशांत यादव, निलेश मिश्रा, दीपेंद्र सिंह, कमलेश यादव ,रजनीश कुमार यादव ,विशाल गुप्ता, राहुल कुमार , सुधाकर पटेल ,नेहा पाल ,काजल, अजय कुमार तथा समेंद्र कुमार नाम सम्मिलित हैं।

जिसमें आठ ग्राम पंचायत अधिकारियों ने जनपद में जॉइनिंग भी कर लिए है। शेष ग्राम पंचायत अधिकारी दीपावली की छुट्टी के बाद जॉइनिंग कर जिले के विकास को एक नया रूप देने का कार्य करेंगे ।इस संबंध में डीपीआरओ नीरज सिन्हा ने बताया कि जनपद में 19 नए ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। जिसमें आठ ग्राम पंचायत अधिकारी दीपावली की छुट्टी से पूर्व ज्वाइन कर लीया है शेष जल्द ही कर लेंगे ।अब नए ग्राम पंचायत अधिकारी के आने के बाद ग्राम पंचायत के कार्यों में भी विकास की गति बढ़ेगी ।

वही जिला पंचायत राज अधिकारी ने यह भी बताया कि नित्य ग्राम सभाओं की समस्याओं को सुनने तथा उसके निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। अब ग्राम सभाओं के साथ-साथ जिले के भी विकास की गति में तेजी आएगी।अब देखना है कि इन 19 पंचायत अधिकारियों को जिले में किन जगहों में तैनाती मिलती है और उनके कार्य ग्राम सभा को किस ओर ले जाने के कार्य करते हैं।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story