TRENDING TAGS :
Chandauli News: बरामदे में सोता रहा हलवाई, चोर आभूषण की दुकान से ले गए लाखों के माल
Chandauli Crime News: आपको बता दे की चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनगंज चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मंगल वर्मा उर्फ दीपू सेठ की ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान थी।
Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनगंज कस्बा में चौकी से मात्र कुछ दूरी पर ही ओम ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात लगभग तीन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उसमें से आभूषण लेकर चंपत हो गए। सबसे बड़ी बात रही कि दुकान के बगल में बरामदे में हलुआई सोता रहा और बगल में दुकान का ताला तोड़कर चोर माल लेकर चले गए, घटना की जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खँगालते हुए मुकदमा लिखकर कार्यवाही में जुट गई।
आपको बता दे की चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनगंज चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मंगल वर्मा उर्फ दीपू सेठ की ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान थी। जिसमें बीती रात लगभग तीन चोरों द्वारा उसमें रखा गया लाखों रुपए के आभूषण को चोरी करके चंपत हो गए, जबकि इसी बरामदे में दुकान के पास ही हलवाई सोया था लेकिन उसको घटना की भनक नहीं लग पाई। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा से चोरों को पकड़ने में डटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर मुंह बांधकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ओम ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुआ है और बगल में ही हलवाई सोता रहा उसको मालूम नहीं हुआ। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि मेरी गाड़ी 2:02 पर निकली है जबकि 3:00 बजे के बाद तीन चोर घटना को मुंह बाध कर घटना को अंजाम देने देते हुए दिखाई दे रहे हैं।दुकानदार का दरवाजा एवं कुंडी दोनों जर्जर अवस्था में था जिसका लाभ लेते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार द्वारा कितने का माल गया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर, सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार चोरों को पकड़ने का काम किया जा रहा है।