×

Chandauli News: GRP पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय शातिर चोर, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बनाता था शिकार

Chandauli News: चंदौली में पीडीडीयू जीआरपी पुलिस व रेलवे पुलिस बल ने डीडीयू रेलवे स्टेशन में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 9 Dec 2024 9:51 PM IST
Thief arrested by GRP police for robbery at railway station
X

रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले चोर को GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में पीडीडीयू जीआरपी व रेलवे पुलिस ने स्टेशन में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।पकड़े गए चोर के पास से नकदी ₹ 10330/ व चोरी के चार अदद मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कंपनियों के अलावा चांदी के पायल तीन अदद, एक जोड़ी बाली सोने की,एक अदद लाकेट सोने का,एक अदद लाल मोती युक्त मंगल सूत्र सोने का बरामद किया गया है।

दरअसल, ये पूरा मामला चंदौली जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र के डीडीयू रेलवे स्टेशन का है। जहां अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी,पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे राहुल राज व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू के निर्देशन में थाना जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक भगवान राम थाना जीआरपी डीडीयू मय फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन डीडीयू के द्वारा पूर्वी छोर पर गश्त की जा रही थी। तभी जी टी आर ब्रिज के 15-20 कदम की दूरी पर पूरब दिशा में बैठा युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।


पुलिस शक के आधार पर पकड़ा

पुलिस शक के आधार पर भाग रहे व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया और जामा तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से पूर्व में पंजीकृत विभिन्न चोरी से संबंधित अभियोगो में चोरी गए सामानों मोबाइल,सोने व चांदी के आभूषण व नकदी ₹13330/ बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2.50 लाख बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम महेश डोम उम्र 29 वर्ष पुत्र राजेंद्र डोम निवासी राम मंदिर डोमखाना,थाना कोतवाली मुगलसराय जिला चंदौली (उत्तर प्रदेश )हाल पता पचकोसी सलारपुर थाना सारनाथ वाराणसी बताया है।

फिलहाल पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक डीडीयू सुनील कुमार सिंह का कहना है कि डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से पूर्व में पंजीकृत विभिन्न चोरी से संबंधित अभियोगो में चोरी गए सामानों जिनमें चार मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कंपनियों के अलावा सोने चांदी के आभूषण व नकदी बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक भगवान राम थाना जीआरपी डीडीयू ,संदीप कुमार राय,अश्वनी कुमार,सतीश कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल अनील कुमार तिवारी,राहुल यादव,रूपेश पाण्डेय,योगेश कुमार आर पी एफ टीम डीडीयू साथ रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story