TRENDING TAGS :
Chandauli Crime News: पंचायत भवन को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामन गायब, घटना सीसीटीवी में कैद
Chandauli Crime News: रात में चोरों के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 5 लाख रुपए का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिला मुख्यालय के आस पास में इस समय चोरी का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।जिला मुख्यालय से कुछ ही कदम दूर स्थित पड़या ग्राम सभा के सचिवालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया।घटना सीसीटीवी में कैद हो गाई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दे की जिला मुख्याल के नजदीक सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़या ग्राम सभा के सचिवालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगे फ्रिज, प्रिंटर,लैपटॉप व टैबलेट और वहीं पर पंचायत भवन में डबल इनवर्टर सेट बैटरी,कंप्यूटर प्रिंटर, टेबल कुर्सी और सीसीटीवी का पूरा सेटअप लगभग 5 लाख रुपए के समान को चोरों ने चोरी कर लिया है। एक तरफ सरकार गांव के सचिवालय को हाईटेक बनाने के लिए आधुनिक सिस्टम लगवा रही है वहीं किसी को देखरेख न होने के कारण आए दिन सचिवालय में चोरी की घटनाएं अक्सर देखी जा रही है। इस चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है। आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि कैसे चोरों ने तीन-चार के ग्रुप में जाकर के पूरा सचिवालय में से चोरी की घटना को अंजाम दे कर जा रहे है।
इस दौरान ग्राम प्रधान गौतम भारती ने बताया कि रात में चोरों के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें लगभग 5 लाख रुपए का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है। जब सुबह गांव वालों ने देखा तो सचिवालय का दरवाजा खुला हुआ था और सारे सामान चोरी हो चुके थे। तब जाकर तत्काल 100 नंबर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर हलके के दरोगा के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं।