×

Chandauli News: पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण किए चोरी, चोर सीसी टीवी में हुए कैद

Chandauli Crime News: चोरों ने पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए दुकान में घुसकर लगभग साढ़े नौ किलो चांदी तथा 190 ग्राम सोने के साथ 35 हजार रुपए की चोरी किया है।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Jan 2025 1:48 PM IST
Chandauli Crime News Today Thieves Stole Jewelry Worth Lakhs of Rupees
X

Chandauli Crime News Today Thieves Stole Jewelry Worth Lakhs of Rupees

Chandauli Crime News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली के कस्बा पुलिस चौकी के समीप पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 15 लाख रुपए के आभूषण और लगभग 35 हजार नगदी लेकर चंपत हो गए। इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में चर्चा होने लगी है। जिला मुख्यालय पर जहां पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ का आवास है वही पुलिस लाइन सहित थाना व चौकी होने के बाद भी चोरों ने सबके आंखों में धूल झोंकने हुए सेंध लगाकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है।चोरी की घटना सीसी टीवी में कैद हो गई है ।

आपको बता दे चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के थाना व पुलिस चौकी के समीप से राजेश कुमार शर्राफ की दुकान में पीछे से सेंधमारी करते हुए चोरों ने पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए दुकान में घुसकर लगभग साढ़े नौ किलो चांदी तथा 190 ग्राम सोने के साथ 35 हजार रुपए की चोरी किया है।

पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना करते हुए चोर भी कैद हो चुके हैं।

पीड़ित राजेश कुमार शर्राफ ने बताया कि बीती रात चोरों ने पीछे खाली स्थान की रेकी करके ईंट की मोटी दीवाल को खोद कर सेंधमारी करते हुए दुकान में घुसकर रखे गए साढ़े नौ किलो चांदी ,190 ग्राम सोना व लगभग 35 000 रुपए लगदी चोरी कर लिए हैं। इसकी लिखित सूचना सदर कोतवाली को दे दी गई है। सबसे बड़ी बात है कि जिला मुख्यालय पर प्रशासन अमले का बसेरा है।उसके बाद भी चोरों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है और मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story