TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: इश्क का चढ़ा ऐसा सुरूर, नाबालिगों के सिर पर हो गया खून सवार, फिर जनता ने कर दिया ऐसा काम

Chandauli News: अवैध असलहा के साथ तीन नाबालिग अपराधियों को अवैध असलहा से छिनैती करने व फायर करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए अवैध असलहा बरामद किया है।

Ashvini Mishra
Published on: 13 Nov 2024 9:02 PM IST
Chandauli News (Pic- News Track)
X

 Chandauli News (Pic- News Track)

Chandauli News: चंदौली जनपद की धीना थाना पुलिस टीम ने जनता के सहयोग से इश्क में पागल हुए अवैध असलहा के साथ तीन नाबालिग अपराधियों को अवैध असलहा से छिनैती करने व फायर करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए अवैध असलहा बरामद किया है।

आपको बता दे कि नाबालिगों को महंगे शौक एवं प्रेमिकाओं की डिमांड को पूरा करने के लिए अपराध करने में कोई भी झिझक नहीं हो रही है जिसका परिणाम है कि धीना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जमानिया क्षेत्र के रहने वाले तीन नाबालिग अपराधियों को प्रेमिका के कहने पर एक लड़के को मारने पीटने व उसकी मोबाइल छीनने के दौरान अवैध असलहे से फायर करने के दौरान गिरफ्तार कर अवैध असलहे बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा के साथ 3 नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।धीना थाना क्षेत्र के जमानिया बार्डर के डेढ़गावा गांव के समीप अवैध असलहा दिखाकर मोबाइल की छिनैती करने व जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले मोटरसाइकिल सवार तीन नाबालिग अपराधियों को मुकदमा वादी व जनता की मदद से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर व एक लाइटर पिस्टल तथा एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस बरामद की गई है।

पुलिस अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारियों ने पूछताछ के दौरान बताया की हम लोग साथ मिलकर धीना जमानिया के मध्य एकांत होने के कारण आने जाने वाले लोगों को अवैध असलहा दिखाकर मोबाइल की छिनैती करते हैं। जिसे बेचकर कुछ धन मिल जाता है। जिससे हम लोग अपना रोज का खर्च चलाते थे। जबकि पुलिस ने उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाला तो इन अपराधियों की कई प्रेमिकाएं मिलीं, जिनकी डिमांड पूरी करने के लिए यह गलत कार्य करते हैं। इसमें कुछ पेशेवर अपराधी हैं नाबालिग अवस्था में ही एक बिहार में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है, जबकि दूसरे पर गाजीपुर के करंडा थाने में भी दो मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, का0 रंगबहादुर सरोज, का0 शरद प्रसाद थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story