TRENDING TAGS :
Chandauli News: श्रेय लेने की होड़ के साथ ट्रेन को तीन सांसदों ने एक साथ दिखाई हरी झंडी
Chandauli News Today: आपको बता दें कि चंदौली मझवार स्टेशन पर कोविड काल से बंद चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद मंगलवार से देहरादून एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हो गया है ।
Chandauli News Today Three MP Flagged Off the Train Together
Chandauli News in Hindi: चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार स्टेशन पर कोविड के दौरान से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर जहां सत्ताधारी पार्टी के सांसद देहरादून एक्सप्रेस को रोकवाने का श्रेय ले रहे हैं वहीं सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह भी अपना प्रयास बता रहे हैं। मंगलवार से देहरादून एक्सप्रेस जो हावड़ा से चलकर ऋषिकेश को जाने वाली ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज प्रारंभ हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित चंदौली मझवार स्टेशन जिले के तीन सांसद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जहां भाजपा से राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह मौजूद रही वही सपा के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह तथा सकलडीहा विधायक प्रभू नारायण सिंह यादव ने हरि झंडी दिखाई।
आपको बता दें कि चंदौली मझवार स्टेशन पर कोविड काल से बंद चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद मंगलवार से देहरादून एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हो गया है ।
फिर से अप और डाउन की दोनों ट्रेन अपने नियत समय पर रुकेगी जिनका स्टॉप 2 मिनट का बनाया गया है ।
ट्रेन जब हावड़ा से चलकर चंदौली मझवार स्टेशन से रवाना हुई तो इस ट्रेन को सपा के लोकसभा के सांसद वीरेंद्र सिंह तथा राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह एवं साधना सिंह तथा सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्य किया गया ।
इस दौरान डीडीयू मंडल के डीआरएम राजेश कुमार सहित अन्य रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने कहा कि चंदौली जिले के लिए लगातार मोदी व योगी द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिसके फल स्वरुप अमृत स्टेशन के रूप में इस स्टेशन का विकास होगा और यहां जल्द ही अन्य ट्रेन रुकना शुरू हो जाएंगे।
राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के सदस्य होने के नाते चंदौली जनपद की लोगों की मांग के अनुसार इस स्टेशन पर सारी सुविधाएं; मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए मंत्री तथा मंत्रालय से सीधे वार्ता कर सुविधा मुहैया कराया जाएगा।
इस संबंध में लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले के एमपी का प्रयास होता तो और पहले भी ट्रेनिंग रुक जाती लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे तथा भाजपा की नेताओं द्वारा जो प्रयास किया गया। उसके कारण आज एक ट्रेन रुकी है। अगर ऐसे ही सारे लोग मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चय ही चंदौली जिले के लोगों को और भी सुविधा मुहैया हो सकती है। क्योंकि मैं विपक्ष का नेता हूं केवल मैं बात ही कर सकता हूं लागू करना सता वालों का कार्य है और सभी के प्रयास से यह ट्रेनिंग यहां रुकी है।
वैसे मैं तो सदन में सैयदराजा धीना तथा सकलडीहा सहित हर स्टेशनों पर ट्रेन रोकने की बात उठाई थी जिसका कहीं न कहीं यह प्रयास है।
अब देखना है कि तीन सांसद मिलकर एक ट्रेन को जिस प्रकार हरी झंडी दिखाएं हैं उसी प्रकार सभी सांसदों के प्रयास से और कितनी ट्रेनें रूकती है ।