TRENDING TAGS :
Chandauli Accident: चंदौली में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत, 12 गंभीर घायल...MLA पहुंचे घटनास्थल पर
Chandauli Accident News: चंदौली स्थित नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़ टुटवा गांव के पास सड़क एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं।
Chandauli Accident News: चंदौली स्थित नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़ टुटवा गांव के पास सड़क पर सोमवार (29 जनवरी) की देर शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 12 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में चल रहा है। मौके पर पुलिस के साथ चकिया विधायक कैलाश आचार्य (MLA Kailash Acharya) और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव भी पहुंच चुके हैं।
हादसे में दो मजदूरों की मौत
ये मजदूर हुए घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर सवार प्यारे (66 वर्ष), श्याम (40 वर्ष), छब्बी (55 वर्ष), गोविंद (30 वर्ष), रामप्रकाश (50 वर्ष), राम प्रकाश (55 वर्ष), छोटू (15 वर्ष), अतीश (20 वर्ष ), शिव प्रसाद (25 वर्ष), रामदेव (30 वर्ष), धर्मेंद्र (30 वर्ष), हीरालाल (25 वर्ष) घायल हो गए। कई मजदूरों को गंभीर चोट है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कुल 22 मजदूर थे सवार
इस संबंध में मजदूर हीरालाल ने बताया कि, 'ड्राइवर लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। मजदूरों ने बताया, ट्रैक्टर चलाते समय ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और ट्राली पलट गई। ये भी बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर कुल 22 मजदूर सवार थे। वहीं, घटना के बाद ड्राइवर प्रकाश यादव सहित अन्य सवार मजदूर बच गए हैं। जानकारी होते ही परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।