×

Chandauli News: ट्रक व लुटेरा गैंग पुलिस के पकड़ से दूर, माल बरामद कर अपना पीठ थपथपा रहा विभाग

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना के नेशनल हाईवे पर बगही कुम्भापुर गांव के समीप से 28 नवंबर को लूटें गये ट्रक में लदे कोयले के साथ खरीदने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपना पीठ थपथपा रही है।

Ashvini Mishra
Published on: 4 Dec 2024 9:56 PM IST (Updated on: 4 Dec 2024 10:07 PM IST)
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के बगही कुम्भापुर गांव के समीप 28 नवंबर की देर रात्रि में ट्रक चालक व उसके सहयोगी को ट्रक से बंधक बनाकर नीचे फेंक कर कोयल नदी ट्रक लूटने के मामले में पुलिस सफलता हाथ लगने की बात कह रही है, हालांकि अभी केवल ट्रक पर लदा लूट का कोयला और कोयला खरीदने वाला व्यापारी ही हाथ लगा है। लूटने वाले गैंग को पुलिस खोजने में जुटी हुई है और ट्रक भी पुलिस के पकड़ से दूर है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना के नेशनल हाईवे पर बगही कुम्भापुर गांव के समीप से 28 नवंबर को लूटें गये ट्रक में लदे कोयले के साथ खरीदने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपना पीठ थपथपा रही है।

चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी थाना सैयदराजा के नेतृत्व में निरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव व उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा चोरी किये गये कोयले से लदा ट्रक का कोयला खरीदने मे संलिप्त अभियुक्त अच्छेलाल गुप्ता पुत्र अमृत लाल गुप्ता निवासी ग्राम चमरूपुर उर्फ वीरगंज भरेस्ता थाना बहरिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब 49 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर खरीदे गये कोयला को पुलिस कब्जे में लिया गया, जिसमे सैयदराजा पर ट्रक चोरी के दर्ज मुकदमे में और धाराओं की बढ़ोत्तरी कर कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 27.11.2024 को ट्रक जिसका नं. BR01GF8742 है। जिस पर 25 टन कोयला लादकर ट्रक चालक इम्तेयाज खान पुत्र मेहदी खान निवासी दुधमी डेहरी थाना तिलौथु जिला रोहतास बिहार व सह चालक- राजू सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी ग्राम हसड़ी थाना नौहाटा जिला रोहतास। डेहरी से सीतापुर के लिये लेकर निकले दिनांक 28.11.2024 के समय करीब 2.30 बजे रात ट्रक चालक के भाई सफीक खान ने फोन करके वाहन स्वामी को बताया आपकी गाड़ी (ट्रक) BR01GF8742 बगही कुम्भापुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली से चोरी हो गयी। जिसके सन्दर्भ में सैयदराजा थाना मुकदमा पंजीकृत किया था।

ट्रक चोरी के मामले को लेकर ट्रक मलिक के द्वारा चालक एवं उसके सहयोगी के खिलाफ भी साजिश के तहत चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन मुखबिर के सूचना के बाद इलाहाबाद गिरफ्तार अभियुक्त के ईंट भट्ठे से ट्रक पर लदे कोयले को बरामद करते हुए खरीदने वाले भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है,जबकि इस मामले में हाईवे पर चोरी करने वाले गैंग के द्वारा कोयला लदी ट्रक की लूट किया गया था। पुलिस को इस गैंग की भनक लग गई है और जल्दी ही लूट करने वाले अभियुको को भी गिरफ्तार करेंगे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story