×

Chandauli News: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, मासूम बच्ची की मौत

Chandauli News: सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव के समीप रविवार को एक ट्रक एवं ऑटो मे टक्कर हो गई जिसमें ऑटो में बैठी अकीबा पुत्री जावेद 5 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Dec 2024 5:51 PM IST
Chandauli News
X

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप ट्रक द्वारा ऑटो में टक्कर मार दिए जाने से एक पांच वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई और ऑटो में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव के समीप रविवार को एक ट्रक एवं ऑटो मे टक्कर हो गई जिसमें ऑटो में बैठी अकीबा पुत्री जावेद 5 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई जिसको सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां गंभीर हालत में डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई और दुर्घटना में शामिल ट्रक सहित चालक को भी हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि रिजर्व ऑटो से नौदर गांव के लोग अकीबा के साथ मुगलसराय की तरफ जा रहे थे कि इस दौरान मुगलसराय की तरफ से आ रही ट्रक में बथावर गांव के समीप टक्कर हो गई। यह भी जानकारी मिल रही है कि ऑटो चालक नशे की हालत में था जिसके कारण ट्रक वाला उसे देख करके रोक दिया उसके बावजूद भी ऑटो वाला ट्रक में टक्कर मार दिया। तत्काल सूचना के बाद सकलडीहा थाना अध्यक्ष हरि नारायण पटेल मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचवाएं और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।

इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने बताया कि ऑटो चालक नशे की हालत में था जिससे ट्रक में टक्कर हो गई और उसने नौदर गांव के निवासी चार लोग घायल हो गए, जबकि ननिहाल में रह रही अकीवा भी उन लोगों के साथ जा रही थी उसकी मौत हो गई है सैयदराजा से उसके परिजन आकर पहुंच गए हैं। दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेते हुए,चालक को भी हीरासत में ले लिया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story