TRENDING TAGS :
Chandauli News: कच्ची शराब साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भट्टी व लहन नष्ट
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Chandauli News: चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार पुलिस को अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की गिरफ्तारी तथा शराब की बरामदगी करना जिले के आबकारी विभाग के लिए एक चैलेंज सा दिखाई दे रहा है।
अभियान चलाकर पुलिस कर रही कार्रवाई
आबकारी विभाग को इस अवैध गोरख धंधे पर अंकुश लगाने का जिम्मा मिला है। अपराध को रोकने का प्रयास जिले की पुलिस कर रही हैं। इसी क्रम में पुलिस प्रतिदिन अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं। क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति 5-5लीटर कच्ची शराब से भरा डिब्बा लेकर कही जाने के फिराक में है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय फोर्स नोनवट गांव पहुंच गए। उन्होंने शराब का डिब्बा ले जा रहे दोनों व्यक्तियों को रोका।
केस हुआ दर्ज
तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से डिब्बा भरा कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुई। इस दौरान मौके पर भट्टी व लहन नष्ट किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम राम लाल उम्र 40वर्ष व दुसरे ने महेंद्र खरवार उम्र 36वर्ष बताया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.संं. 28/24 धारा 60(2) उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज लिया गया।
मौके पर रहे पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी
गिरफ्तारी व बरामदगी के दौरान उप निरीक्षक राम धनी सिंह औरवाटाड़ चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह थाना नौगढ़, कांस्टेबल संदीप यादव, महिला कांस्टेबल सरिता कुशवाहा साथ रहें।