×

Chandauli News: हाइवे पर कोहरे का दिखा कहर, दो बाइक सवारों की हुई दर्दनाक मौत

Chandauli News: दो बाइक सवार अपने घर वाराणसी की तरफ से आ रहे थे। तभी मंगलवार की देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंहीताली गांव के समीप हाइवे पर उनकी किसी वाहन की टक्कर से दुर्घटना हो गई।

Ashvini Mishra
Published on: 27 Dec 2023 9:40 AM IST
Chandauli accident News
X

Chandauli accident News  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर कोहरे और तेज रफ्तार के चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार की देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंहीताली के पास हाईवे का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लहूलुहान हालत में जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शवों की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।

दो बाइक सवार अपने घर वाराणसी की तरफ से आ रहे थे। तभी मंगलवार की देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंहीताली गांव के समीप हाइवे पर उनकी किसी वाहन की टक्कर से दुर्घटना हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों द्वारा अलीनगर पुलिस को सूचना दिया गया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को लहूलुहान हालत में एंबुलेंस से जिला हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के पास कोई भी उनके पहचान की सामग्री नहीं मिली, जिससे तत्काल उनके परिजनों को सूचना दी जा सके। दुर्घटनाग्रस्त बाइक अलीनगर क्षेत्र के महेवा गांव निवासी उपेंद्र प्रताप सिंह के नाम से पंजीकृत है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त में जुट गई।

अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर मरने वालों का पता लगाया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story