×

Chandauli News: जल्दबाजी में दो खिलाड़ियों की हुई दर्दनाक मौत,ट्रेन में बाइक कई किलोमीटर तक फसी रही

Chandauli News: सहररोइया गांव के समीप ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोक कर पैसेंजरों की मदद से किसी तरह बाइक को निकालने के बाद आगे ट्रेन को रवाना किया गया है।

Ashvini Mishra
Published on: 23 March 2025 10:44 AM IST
Chandauli News: जल्दबाजी में दो खिलाड़ियों की हुई दर्दनाक मौत,ट्रेन में बाइक कई किलोमीटर तक फसी रही
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे क्रॉसिंग के पास जल्दबाजी में बंद क्रॉसिंग से बाइक पार करने के चक्कर में दो युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। दोनों युवक फुटबॉल के प्लेयर थे और फील्ड पर प्रेक्टिस करने के लिए जा रहे थे तभी बक्सर से डीडीयू नगर जाने वाली पैसेंजर की चपेट में आने से घटना घट गई ।ट्रेन के इंजन में बाइक कई किलोमीटर तक फस कर गई, शहरोई गांव के समीप जब बाइक से धुआं निकलने लगा तो आनन फानन में चालक ने ट्रक को रोककर यात्रियों की मदद से किसी तरह फंसी हुई बाइक को निकाला तब आगे ट्रेन रवाना हुई।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचामन रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार को बंद क्रॉसिंग से बाइक स्टार्ट कर पार करने के दौरान बक्सर डीडीयू मेमू पैसेंजर की चपेट में आने से दो फुटबॉल फ्लेयरों की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कई किलोमीटर तक चली गई। सहररोइया गांव के समीप ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोक कर पैसेंजरों की मदद से किसी तरह बाइक को निकालने के बाद आगे ट्रेन को रवाना किया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार पासवान पुत्र सुदर्शन पासवान उम्र 22 वर्ष अरारी थाना शाहबगंज का निवासी है जो अपने ननिहाल में दयालपुर में अपने मामा आनंद कुमार पासवान के यहां रहता था, दूसरा युवक जीवनपुर निवासी आकाश यादव 20 दोनों एक ही मोटरसाइकिल से फुटबॉल खेलने के लिए रुप्पीपुर रेलवे ग्राउंड पर जा रहे थे की रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण जल्दबाजी में बंद रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे की अप लाइन की तरफ से आ रही बक्सर डीडीयू नगर मेमू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ अलीनगर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी,दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रेन में फांसी बाइक को शहरोईया गांव के समीप यात्रियों की मदद से निकलकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। मौत की सूचना के बाद जहां खिलाड़ियों में शोक का माहौल है वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story