×

Chandauli News: दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर,एक की मौत दो की हालत गंभीर

Chandauli News: सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 की सर्विस लेन पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ashvini Mishra
Published on: 27 Feb 2025 10:59 PM IST
Chandauli Accident News
X

 Chandauli Accident News

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 की सर्विस लेन पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई ।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 के संपर्क मार्ग पर तेज़ रफ़्तार दो बाइक की उस समय टक्कर हो गई, जब शाम के समय एक बाइक सवार सैयदराजा से फुटिया की तरफ जा रहा था और दूसरा चंदौली से सैयदराजा की तरफ आ रहा था तभी यह टक्कर हुई।

जिसमें सैमसंग कंपनी में काम करने वाले झारखंड के झांसी निवासी रमजान उल्ला खान पुत्र समीर उल्ला खान की मौत हो गई ।वहीं सैयदराजा के फुटिया गांव के निवासी राजकुमार सिंह तथा राम अवध मौर्य गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया,वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में झारखंड प्रदेश के झांसी निवासी रमजान उल्ला खान की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story