×

Chandauli News: तस्करों ने अपनाया तस्करी का नया तरीका, फिर पुलिस ने कर दिया यह काम

Chandauli News: फरार व्यक्ति व घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गयी है। आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Ashvini Mishra
Published on: 25 Nov 2024 10:36 AM IST
Chandauli News: तस्करों ने अपनाया तस्करी का नया तरीका, फिर पुलिस ने कर दिया यह काम
X

7 बोरियों में 2 लाख 65 हजार का अवैध शराब बरामद   (photo: social media ) 

Chandauli News: चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने देर शाम चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे गोधन चौराहे से एक सवारी बस सहित दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके पर परचून के समान के साथ 7 बोरियों में 2 लाख 65 हजार का अवैध शराब बरामद किया। जबकि बस का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया,तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दें कि शराब तस्कर बिहार में दारू की तस्करी करने के लिये नए-नए तरीके खोज रहे हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर अब सवारी बस वाहन से तस्करी कर रहे हैं। जिस बस को अलीनगर पुलिस ने चौराहे से दबोचा है, उस बस पर वोल्वो एसपी ट्रैवल्स लिखा था। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गोधना चौराहे से कुछ दूर आगे एक बस को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में बैठे बस का ड्राईवर बस रोककर भागने लगा तथा उसको देखकर बस में बैठे दो अन्य व्यक्ति उतरकर भागने लगे । पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैफिक की वजह से बस का ड्राईवर भागने में सफल रहा किन्तु अन्य दो व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा तो दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि साहब इसमें पारचून का सामान रखा है तथा उसके साथ बोरियों में शराब भी रखी है। जिसे हम लेकर बिहार ले जा रहे थे तभी आप लोगों ने हमे पकड़ लिया । इतना सुनते ही पुलिस ने बस को किनारे लगाकर सफेद बोरियों के पैकेटो में चेक किया तो पारचून का सामान व 7 सफेद बोरियों में अंग्रेजी शराब पायी गयी। फिर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा । तस्कर ने बताया कि भगवान सिंह यादव उम्र 33 पुत्र भोला सिंह यादव निवासी ग्राम रतवार थाना भभुआ (कैमूर) बिहार रहने वाला हूं। जबकि दूसरे तस्कर ने अपना नाम पण्डित बिहान कश्यप उम्र 28 वर्ष पुत्र वीर बहादुर शर्मा निवासी ग्राम सेन्दहा बक्सड़ा थाना तरारी जनपद आरा भोजपुर बिहार बताया।

काफी समय से कर रहे ऐसा काम

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये दोनों तस्कर ने बताया कि साहब इस बस पारचून का सामान रखा है तथा उसके साथ बोरियों में शराब भी रखी है, जिसे हम लेकर बिहार जा रहे थे। तभी आप लोगों ने हमे पकड़ लिया । शराब को राम नगर व टेंगरा मोड़ के बीच सेल्समैन व ठेकेदारो द्वारा बस में लदवाया जाता था । हम लोग अक्सर पारचून के सामान की आड़ में बस मालिक की सहमति से सेल्समैन व ठेकेदार से मिलकर शराब को भी बस में छिपाकर ले जाते है । यह काम हमलोग काफी समय से करते आ रहे है । इस धन्धे में हम लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है तथा बिहार राज्य में ले जाकर महंगे दामों मे बेचकर जो फायदा होता है उस पैसे को हम लोग आपस में बाँट लेते है ।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक बस से 265.6 लीटर शराब के बरामद हुई है। मौके से फरार व्यक्ति व घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गयी है। आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम आलूमील चौकी प्रभारी विरेन्द्र यादव,लौंदा चौकी इंचार्ज अनन्त कुमार भार्गव,हे0का0 सुनील यादव,का0 अमित सिंह के साथ का0 प्रवेश कुमार रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story