TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli: छोटे जिले में दो-दो SP तैनात, दो बोर्ड बना चर्चा का विषय, जानिए क्या है मामला

Chandauli: आईपीएस बने अनिल कुमार यादव पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की जगह एसपी नक्सल का बोर्ड लगा दिए हैं जिससे यह बोर्ड लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ashvini Mishra
Published on: 19 Nov 2024 1:07 PM IST
Chandauli News
X

छोटे जिले में दो-दो एसपी तैनात (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जिले के पुलिस लाइन में दो-दो एसपी का बोर्ड लगने की चर्चा जोरों पर चल रही है, अभी तक शासन ने चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर आदित्य लांघे को तैनात किया है, जबकि प्रमोशन के बाद एएसपी ऑपरेशन ने एसपी नक्सल के नाम से बोर्ड लगाकर चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है। इस समय जिले में दो पुलिस अधीक्षकों द्वारा जिले की जिम्मेदारी निभाने का कार्य किया जा रहा है। आपको यह बात सुनकर कुछ अटपटा लग रहा होगा कि चंदौली जिले में किस प्रकार दो पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं और उनके द्वारा जिले की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नित्य नए कार्य करने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आदित्य लांग्हे द्वारा चंदौली जिले की पुलिसिंग को सुचार रूप से चलाने तथा कानून व्यवस्था को पालन कराने के लिए अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देने का कार्य नित्य किए जाते रहे हैं। इसके साथ ही साथ अभी हाल ही में चंदौली जिले में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव का भी प्रमोशन आईपीएस के रूप में हो गया है। वहीं यह भी देखने को मिला कि अब आईपीएस अनिल कुमार यादव जो की नक्सल क्षेत्र के कार्यों को देखने के साथ-साथ जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के अनुपस्थिति में जिले की जनसुनवाई के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को बनाए रखने का कार्य बहुत ही निपुणता से कर रहे हैं। आईपीएस बने अनिल कुमार यादव पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की जगह एसपी नक्सल का बोर्ड लगा दिए हैं जिससे यह बोर्ड लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अभी तक जिले में एक पुलिस अधीक्षक तथा दो अपर पुलिस अधीक्षक की पोस्ट होती रही है लेकिन पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की पोस्ट कहां से नई आ गई यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। जबकि जानकारों की माने तो प्रमोशन के बाद ए एसपी ऑपरेशन को अपने बोर्ड पर अनिल यादव आईपीएस लिखवाना चाहिए ना कि एसपी नक्सल यह बोर्ड लोगों को खटकने लगा है। जबकि प्रमोशन के बाद आईपीएस अनिल यादव की पोस्टिंग अन्यत्र होने वाली है। तब तक चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आपरेशन के रूप में जनपद में अपने आप को चर्चित कर रहे हैं। वहीं यह भी कहा जा सकता है कि चंदौली जिले में इस समय दो पुलिस अधीक्षक के कंधे पर जनपद की कानून व्यवस्था अशोक स्तंभ की तरह विराजमान है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story