×

Chandauli News: अनियंत्रित स्कूल बस में बाइक सवार को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत

Chandauli News: धानापुर थाना क्षेत्र के मनिपट्टी गांव के समीप धानापुर महुंजी मार्ग पर सोमवार को दोपहर में एक स्कूल बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Ashvini Mishra
Published on: 7 April 2025 7:23 PM IST
Chandauli News: अनियंत्रित स्कूल बस में बाइक सवार को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत
X

Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के मनिपट्टी गांव के समीप धानापुर महुंजी मार्ग पर सोमवार को दोपहर में एक स्कूल बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक भागने के चक्कर में बाइक सहित युवक को लगभग दो सौ मीटर दूर तक सड़क पर घसीटते हुए बस से ले गया। जब बाद का चक्का जाम होगया तब चालक कूदकर भाग गया।मृतक गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था।

आपको बता दे की धीना थाना क्षेत्र के अवहीं गांव निवासी राम अवतार बिंद का 36 वर्षीय पुत्र सुभाष बिंद सोमवार को दोपहर को मोटरसाइकिल से अपने घर से डबरिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच मनिपट्टी गांव के समीप सामने से आ रही स्कालर्स पब्लिक स्कूल की बस ने उसे रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कूल बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो कर बाइक सवार को कुचलते हुए बाइक सहित लगभग दो सौ मीटर दूर तक घसीटते ले गई। जब उसका अगला चक्का जाम हो गया तो मौका देखकर चालक बस छोड़कर भाग निकला।

उधर घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई। पहचान हो जाने पर ग्राम प्रधान उसे लेकर धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची धानापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर बस को कब्जे में ले लिया और चालक की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story