TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: तस्करों ने तस्करी का अपनाया अनूठा तरीका की जानकार हो जाएंगे हैरान, एक अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News:सदर थाना के नवीन मण्डी चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह क्षेत्र सहयोगियों के साथ चेकिंग कर रहे थे,तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्राली में अवैध शराब ले जाया जा रहा है।

Ashvini Mishra
Published on: 28 Oct 2024 8:39 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चन्दौली की सदर कोतवाली पुलिस टीम ने तू डाल डाल तो मैं पात पात की तर्ज पर तस्करों की तस्करी के अनूठे तरीको का पर्दाफाश कर रही है।तस्करों ने ईंट लड़े ट्रैक्टर के ट्राली के अंदर से चेकिंग के दौरान 55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 475.20 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये) का बरामद करते हुए एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।

आपको बता दे कि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद मे अवैध शराब एंव मादक पदार्थो की तस्करी की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक चन्दौली गगन राज सिंह के नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा एक ईंट लड़े ट्रैक्टर के ट्राली के अंदर लाद कर शराब ले जाते समय एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए,उसके कब्जे से 55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 475.20 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये) व एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चन्दौली पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई। सदर थाना के नवीन मण्डी चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह क्षेत्र सहयोगियों के साथ चेकिंग कर रहे थे,तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ईंट लदे ट्रैक्टर की ट्राली में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नवीन सब्जी मण्डी के सामने चेकिंग के दौरान एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर जिसका नम्बर BR24GD0611 जिसमे ईंट लदी ट्राली लगी थी। ईट हटवाकर देखा गया तो चार परत ईट के नीचे कुल 55 पेटी 8 पीएम ट्रेट्रा पैक 180 ml अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ। प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल मात्रा 475.20 लीटर बरामद हुआ ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नं0 BR24GD0611 ई चालान एप्प से चेक किया गया तो चेक करने पर वाहन स्वामी मनोज पाण्डेय पुत्र मदन पाण्डेय निवासी मोहता काराकट रोहतास बिहार पाया गया व जिसका भौतिक सत्यापन किया गया तो सही पाया गया।

पकड़े गये वाहन चालक की पहचान कुन्दन कुमार पुत्र स्व० हलिवन्त सिंह निवासी बहुआरा थाना सूर्यपुरा जिला रोहतास उम्र करीब 24 वर्ष के रुप में हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सदर थाना में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस के पूछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्त ने बताया कि मै हाइवे से ट्रैक्टर ले कर जाता हूं व हाइवे पर एक व्यक्ति आता है अलीनगर से कुछ दूर आगे माल लदा ट्रैक्टर मुझे मिल जाता है मैं वही से लेकर बिहार चला जाता हूं।जहां पर शराब की बिक्री पर प्रतिबन्ध है तो वहां पर शराब को ऊचे दामो पर बेच कर ट्रैक्टर मालिक को काफी मुनाफा प्राप्त होता है मुझे प्रति चक्कर के हिसाब से 10000 रुपया प्राप्त होता है । गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह चन्दौली,उ0नि0 रावेन्द्र सिंह,उ0नि0 सूरज सिंह,का0 नीलकमल यादव,का0 विजय कुमार शामिल रहे।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story