×

Chandauli: रामोत्सव के उपलक्ष्य में बीजेपी विधायक ने किया अनूठा कार्य, चहुंओर हो रही चर्चा

Chandauli News: विधायक सुशील सिंह ने बताया कि, 'गरीबों की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं। उनके लिए ही मैं जीता हूं। जिन गरीबों के पास आयुष्मान कार्ड है, उनका सरकारी खर्च पर उपचार होगा। जिनके पास ये सुविधा नहीं है उनके लिए मैं खड़ा हूं।'

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 21 Jan 2024 5:26 PM IST
Chandauli News
X

सैयदराजा विधानसभा के बीजेपी विधायक सुशील सिंह (Social Media)

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के बीजेपी विधायक सुशील सिंह (BJP MLA Sushil Singh) 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विभिन्न आयोजन करवा रहे हैं। रामोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की चारों ओर चर्चा है।

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूर्व रविवार (21 जनवरी) को सैयदराजा कस्बा के काली माता मंदिर में साफ-सफाई हुई। लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, धानापुर ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर में संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ जारी है। इसके मुख्य यजमान क्षेत्र के विधायक हैं। बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने बताया कि, विधानसभा क्षेत्र के कई मंदिरों में 22 जनवरी को अखंड भंडारे का आयोजन कराया जा रहा है।

धानापुर में लगा स्वास्थ्य कैंप

धानापुर कैंप कार्यालय पर गरीबों के लिए बीएचयू वाराणसी के आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार भी कराया गया। स्थानीय विधायक स्वयं इसके साक्षी बने। कैम्प में एक-एक मरीज का कुशलक्षेम पूछा। साथ ही, उनके इलाज की व्यवस्था की।

'गरीबों के गंभीर रोगों तक का इलाज कराएंगे'

इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने बताया कि, 'गरीबों की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं। उनके लिए ही मैं जीता हूं। जिन गरीबों के पास आयुष्मान कार्ड है, उनका सरकारी खर्च पर उपचार होगा, लेकिन जिनके पास यह व्यवस्था नहीं है उनके सामान्य से लेकर गंभीर रोगों तक का इलाज उनके बेटे और वह खुद खड़ा होकर कराएंगे।'

BHU के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया इलाज

इस दौरान सर सुंदरलाल चिकित्सालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के ख्याति प्राप्त कई विभागाध्यक्ष, डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया। उन्हें महंगी महंगी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। सभी लोगों की जांच सर सुंदरलाल चिकित्सालय BHU वाराणसी के विशेषज्ञ डॉक्टर से कराया गया। नाक, कान, गला, यूरोलाजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, किडनी, ऑर्थो, डेंटल, जनरल मेडिसिन विभाग और स्त्री रोग विशेषज्ञ की टीम उपस्थिति रही।

इन डॉक्टर्स ने दी सेवाएं

स्वास्थ्य शिविर में इलाज करने वालों में प्रो डॉ शिवेंद्र सिंह )हेड ऑफ डिपार्टमेंट किडनी विभाग), प्रोफेसर डॉक्टर उमेश पांडे (कार्डियोलॉजी), प्रोफेसर डॉक्टर राजेश कुमार (नाक, कान, गला), प्रोफेसर डॉक्टर अनुराग साहू (न्यूरो विभाग), प्रोफेसर डॉक्टर अभिजीत कुंवर (हड्डी रोग विशेषज्ञ), प्रोफेसर डॉक्टर यशस्वी सिंह (यूरोलॉजी किडनी ट्रांसप्लांट), प्रोफेसर डॉक्टर अविनाश कुमार (जनरल मेडिसिन), प्रोफेसर डॉक्टर मंजू कुमार (महिला लोग रोग विशेषज्ञ), प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश सिंह (दंत रोग विभाग) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सहयोग में अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, सुजीत जायसवाल, रामजी कुशवाहा प्रधान, डॉ उमेश पाण्डेय, राजेश कुमार, अश्विनी सिंह, मंजू कुमार, विमल सिंह दादा, त्रिलोकी राम आदि मौजूद रहे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story