×

Chandauli: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी, 5 जोन-11 सेक्टर में बांटा गया...इन निर्देशों का होगा सख्ती से पालन

UP Board Exam 2024: चंदौली जिले में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए जिले को 05 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है।

Sunil Kumar (Chandauli)
Published on: 7 Feb 2024 7:06 PM IST
UP Board Exam 2024
X

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे मीटिंग में (Social Media) 

UP Board Exam 2024: जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे (Nikhil Tikaram Funde) की अध्यक्षता में बुधवार (07 फ़रवरी) को महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधितअधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने बताया कि, माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष- 2024 की हाईस्कूल/इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं जो 09 मार्च को समाप्त होगी।

जिले में होंगे 88 परीक्षा केंद्र

सरकार के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण, सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पादित कराए जाने के दृष्टिगत सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा केन्द्रवार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि, चंदौली जिले में कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए जिले को 05 जोन और 11 सेक्टर में बांटा गया है।

इन निर्देशों का सख्ती से करना होगा पालन

डीएम निखिल टी. फुंडे ने कहा, 'सरकार के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा में किसी भी दशा में अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हों, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आगामी परीक्षाओं के शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु धारा-144 लागू किया जा चुका है। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का शस्त्र एवं मोबाईल फोन अथवा ऐसे इलेक्ट्रॉनिक संयंत्र जिससे अनुचित साधन प्रयोग की आशंका हो, आदि लेकर परीक्षा परिधि में आने की अनुमति न दी जाए। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा फोटो कापी मशीन की दुकान 100 मीटर की परिधि में परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।'

'परीक्षा केंद्रों का हो नियमित निरीक्षण'

जिलाधिकारी ने आगे कहा, 'सभी जोन मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने- अपने सेक्टर में पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होंगे। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।'

अधिकारी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी फुंडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, 'परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है। जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभावी संचालन के साथ ही परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि का सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाय। परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों के सीलबंद पैकेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से प्राप्त कर परीक्षा केंद्र पर बने स्ट्रांग रूम में स्थापित डबल लॉक की अलमारी में सुरक्षित रखकर सील बन्द करायेगें।'

सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे

उन्होंने ये भी कहा कि, 'किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी लोग सचेत रहकर तन्मयता से ड्यूटी करें जो बोर्ड के निर्देश है।उसी के अनुसार परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है,उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उप जिलाधिकारी से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें। इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराया जाए।'

प्रश्न पत्रों के लिए कड़ी सुरक्षा

एसपी डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि, 'विद्यालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस अभिरक्षा में रखवाया जायेगा। इस कार्य हेतु जो भी सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। उनसे 24 घंटे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी, जिससे केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की पवित्रता एवं शुचिता बनी रहे'। बैठक के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story