TRENDING TAGS :
Chandauli News: GRP पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, यात्रियों को बनाता था शिकार, मोबाइल बरामद
Chandauli News: पीडीडीयू जीआरपी पुलिस व रेलवे पुलिस बल ने डीडीयू रेलवे स्टेशन में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
Chandauli News: जनपद में पीडीडीयू जीआरपी व रेलवे पुलिस ने स्टेशन में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोर के पास से चोरी के दोअदद मोबाइल फोन जिसमें एक रेडमी व एक सैमसंग कंपनी की बरामद किया गया है।
दरअसल ये पूरा मामला चंदौली जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र के डीडीयू रेलवे स्टेशन का है। जहां अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह व पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी तथा माघ मेला वर्ष 2024 व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू के निर्देशन में उप निरीक्षक जीआरपी डीडीयू राज्याभिषेक मिश्रा द्वारा मय फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन डीडीयू प्लेट फार्म 1/2 के पश्चिमी छोर की तरफ गस्त की जा रही थी, तभी शहीद बाबा मजार के पास बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा।
पुलिस शक के आधार पर भाग रहे व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया और जामा तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से ट्रेनों में चोरी किए गए दो मोबाइल जो चोरी के बेचे हुए फोन से बचे हुए थे को बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताया जा रहा है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम इरफान शेख उम्र 23 वर्ष पुत्र लाल बाबू शेख निवासी दिनारा वार्ड नंबर 6,थाना दिनारा जिला रोहतास (बिहार) बताया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा मु.अ.स.341/ 23धारा 379/ 411,भादवि में चोरी हुए मोबाइल फोन रेडमी कंपनी का व मु.अ.सं.353/23 धारा 380/411 भा.द.वि.में चोरी हुए मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी के बरामद हुए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में जीआरपी प्रभारी डीडीयू सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से चोरी के बेचे गए फोन से बचे दो मोबाइल फोन जिनमें एक रेडमी व एक सैमसंग कंपनी का बरामद हुए जो चोर रेलवे स्टेशन और ट्रेन में भीड़भाड़ का मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाले टीम में जीआरपी डीडीयू उप निरीक्षक राज्याभिषेक मिश्रा, हेड कांस्टेबल गौरव राय,संजय यादव, कांस्टेबल रणजीत सिंह साथ रहे।