×

Chandauli News: राजस्व कर्मियों की करतूत से पूरा परिवार बैठा धरने पर, न्याय की लगा रहे गुहार

Chandauli News Today: योगी सरकार जहां गरीबों को न्याय देने की बात कर रही है वहां लगातार पीड़ितों द्वारा राजस्व कर्मियों की मनमानी का आरोप लगाकर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं।

Ashvini Mishra
Published on: 20 Jan 2025 7:09 PM IST
Chandauli News Today Victims of Gauri Village Accused Revenue Workers of Mughalsarai Tehsil of Harassing Them
X

Chandauli Victims of Gauri Village Accused Revenue Workers of Mughalsarai Tehsil of Harassing Them 

Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल नगर(मुगलसराय) तहसील के राजस्व कर्मियों पर गौरी गांव के पीड़ितों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यही नहीं उप जिलाधिकारी द्वारा न्याय नहीं दिए जाने के कारण पूरा परिवार बच्चों सहित जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर धरना देने पहुंच गया। धरना की जानकारी के बाद उप जिला अधिकारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंचकर टीम बनाकर पैमाइश कर दोषी के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, तब गरीब परिवार धरने से हटा।

योगी सरकार जहां गरीबों को न्याय देने की बात कर रही है वहां लगातार पीड़ितों द्वारा राजस्व कर्मियों की मनमानी का आरोप लगाकर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं। पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित धरना देने तक को मजबूर हो जा रहे हैं।

ताजा मामला जनपद के पंडित दीनदयाल नगर(मुगलसराय) तहसील के गौरी गांव के निवासिनी कमली पत्नी स्वर्गीय रामसूरत अपने पुत्र बाबूलाल तथा बहु एवं उसके छोटे छोटे पुत्रों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर न्याय नहीं मिलने के कारण धरना दे रही थी। पीड़ितों का आरोप है कि उसके जमीन को दूसरे लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जबकि फसाने के लिए ग्राम प्रधान व लेखपाल द्वारा साजिश के तहत चकमार्ग कब्जा दिखाकर 67(2 )की कार्रवाई की गई है।

पीड़िता ने गुहार लगाकर थकने के बाद न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर पूरा परिवार धरना स्थल पर धरना देने पहुंच गया। सूचना के बाद उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिए और कहे कि मंगलवार को 10:00 बजे राजस्व टीम गठित कर आपके खेत की पैमाइश की जाएगी और आप अगर निर्दोष है तो फर्जी तरीके से कार्य करने वाले राजस्व कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद परिवार धरना समाप्त किया पीड़िता ने यह भी कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो फिर हम धरना पर बैठने को बाध्य होंगे।



Admin 2

Admin 2

Next Story