TRENDING TAGS :
Chandauli Video Viral: श्रद्धालु के लिए जीआरपी का जवान बना देवदूत, ट्रेनिंग की हुनर से बचाई जान
Chandauli News Today: सीपीआर की मदद से यात्री की सांसें वापस लौटीं और उनकी जान बच गई। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि आपातकालीन स्थिति में प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की तत्काल कार्रवाई किसी की जान बचा सकती है।
Chandauli Video Viral GRP Jawan Saved His Life Heart Attack
Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मौनी अमावस्या का स्नान करके लौट रहे 55 वर्षीय श्रद्धालु को प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर अचानक हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए जीआरपी का जवान ने देवदूत बन कर जान बचा लिए। ट्रेन में चढ़ते समय श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर हार्ट अटैक का दौरा पड़ने से गिर पड़ा, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दे की बिहार राज्य के कैमूर जिले के करमचट इलाके के निवासी देवनाथ मलाह प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे कि इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेट फार्म नंबर 3 पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उनको हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और सांसे थम गई,मरणासन्न स्थिति में हो गए। श्रद्धालु की यह स्थिति को देखकर तत्काल जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार तिवारी की सूझबूझ से जान बच गई। पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन के स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला। हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार तिवारी ने बिना समय गंवाए यात्री को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया।
सीपीआर की मदद से यात्री की सांसें वापस लौटीं और उनकी जान बच गई। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि आपातकालीन स्थिति में प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की तत्काल कार्रवाई किसी की जान बचा सकती है। स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी पुलिसकर्मियों की इस तत्परता की सराहना की। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि त्वरित प्रतिक्रिया और अनिल कुमार तिवारी की चिकित्सा प्रशिक्षण ने एक जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने सुरक्षाकर्मियों की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की।