TRENDING TAGS :
Chandauli News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपचुनाव के लिए चालू हुआ मतदान, भाजपा अपनी सीट बचाने में जुटी
Chandauli News: जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से उप चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है।
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से उप चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है।चुनाव मैदान में कुल आठ प्रत्याशी है, जिसमें दो प्रत्याशी पार्टी के हैं तथा शेष 6 प्रत्याशी निर्दल चुनाव लड़ रहे हैं।मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर से कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को ही पहुंच चुकी है। उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए कुल 22 पोलिंग पार्टी बनाई गई। जिनमें से 18 पोलिंग पार्टी सैयदराजा का उप चुनाव करा रही है जबकि चार पोलिंग पार्टी को कलेक्ट्रेट में रिजर्व के रूप में रखा गया।
इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी विराग़ पांडे ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हो चुका है। उपचुनाव के लिए कल कुल 16068 मतदाता पंजीकृत हैं ।जो सुबह 8:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।मतदान के लिए कुल 18 बूथ बनाए गए हैं ।जिनमें बूथ की व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही साथ मतदान केदो पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स भी लगाई गई है ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके।
वही भाजपा अपनी सीट बचाने के लिए एड़ी चोटी लगाई हुई है और सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह की साख भी इस नगर पंचायत परिणाम से जुड़ा हुआ है,जिसको लेकर सैयदराजा विधायक भी अपने प्रत्याशी आभा जायसवाल को जिताने में जी जान से जुटे हुए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी निर्दल प्रत्याशी इशरत परवीन को समर्थन कर रही है। कांग्रेस ने भी पीडीए गठबंधन को तोड़ते हुए शहनाज बेगम को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले बार उपविजेता रही निर्दल प्रत्याशी विजय लक्ष्मी भी सभी पार्टी के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रही है।