×

Chandauli: पुरानी रंजिश में व्यापारी को मारी थी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने उक्त अपराध में शामिल आरोपियों और मामले की खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वॉट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम लगातार धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन कर मामले का खुलासा किया है।

Ashwani
Report Ashwani
Published on: 5 March 2024 6:00 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर रेलवे क्रासिंग पर व्यापारी को गोली मरने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि 1 मार्च 2024 की रात्रि में थाना अलीनगर क्षेत्र के तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास शाम के करीब 08 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्ञान प्रकाश मिश्र को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह बाजार से वापस घर लौट रहे थे। जिसका मुकदमा थाना अलीनगर पर लिख कर जांच की जा रही थी। अभी भी घायल का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने उक्त अपराध में शामिल आरोपियों और मामले की खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वॉट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम लगातार धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन कर मामले का खुलासा किया है।

पुलिस ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए थे, तभी मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू, अमित मिश्रा उर्फ बल्लू को 4 मार्च को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शुभम मिश्रा तथा अमित मिश्रा दोनो को ग्राम कनेरा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर का भी बरामद किया गया।

अभियुक्तों से अलग-अलग पूछताछ किया गया। दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि ज्ञान प्रकाश मिश्र के साथ गांव की पुरानी रंजीश चली आ रही थी जिसमें दो तीन बार हम लोगों से गाली गलौज व मार पीट की नौबत आ गयी थी। इसी बात को लेकर दिनांक 1 मार्च को तारापुर रेलवे क्रासिंग पर ही इन्तजार कर रहे थे कि रात में करीब 08 बजे के आस-पास जब रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने के कारण साइड से ज्ञान प्रकाश मिश्रा अपनी बाईक क्रासिंग से निकालकर रेलवे लाइन को पार कर केबिन के पास पहुंचे तो पीछे से तमंचे से गोली मार दी और मौके से पैदल ही भाग निकले।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story