×

Chandauli News:क्राइम कंट्रोल में फेल रहने वाले आधे दर्जन थाना प्रभारियों को चेतावनी,एसपी ने क्राइम मीटिंग में कर दिया संकेत

Chandauli News: इस दौरान जिले के सभी थानों की बिंदुवार चर्चा हुई कमियां पाए जाने पर थाना प्रभारी सहित विवेचकों को फटकार लगाने के साथ-साथ उनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई ।

Ashvini Mishra
Published on: 19 March 2025 9:51 PM IST
Chandauli News
X

 Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा बुधवार को मासिक अपराध बैठक को लेकर बिंदुवार समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिले के सभी थानों की बिंदुवार चर्चा हुई कमियां पाए जाने पर थाना प्रभारी सहित विवेचकों को फटकार लगाने के साथ-साथ उनके विरुद्ध प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई ।

बता दें कि लंबे समय से अपराध समीक्षा न होने के कारण थाना प्रभारी द्वारा शिथलता बरती जा रही थी । जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई जिसमें 3 वर्षीय से तुलनात्मक अपराध एवं निरोधात्मक कार्यवाही ,लंबित विवेचनाएं व वांछित अभियुक्त , जघन्य अपराध, महत्वपूर्ण अपराध जैसे हत्या ,दहेज हत्या, बलात्कार ,लूट डकैती आदि के अनावरण शेष ,अपहरण /गुमशुदा की बरामदेगी , ई मलखाना और जमानती वारंट संबंध नोटिस तामील के साथ-साथ जन शिकायत, हिस्ट्रीशीटर, प्रचलित से रजिस्टर नंबर 08 की चेकिंग , पैरवी संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई।

इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारी तथा क्षेत्राधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया गया कि चोरी व नकाबजनी की घटना पर नियंत्रण हो हेतु पिकेट ग्रस्त एवं प्रभावित क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही साथ चोरी एवं नकबजनी की घटना को सत्य प्रतिशत अनावरण एवं संपत्ति बरामदा की हेतु निर्देश दिए गए। गंभीर अपराधों में राजपत्रित अधिकारी को घटनास्थल पर आवश्यक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। दो संप्रदाय के मध्य छोटी-छोटी घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर विधिक समाधान किए जाने का भी निर्देश दिए गए ।

वहीं थाना प्रभारी को निर्देशित कर किया गया कि थाना परिषद में खड़े वाहनों को अभिलंब निस्तारित कराया जाए तथा थाना परिसरों में नियमित रूप से साफ सफाई रखी जाए ।

माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर मुकदमोसे संबंधित निर्णयिक मालों का निस्तारित कराया जाए। वहीं एस पी ने आइजीआरएस के प्रार्थना पत्रों का समय बाद गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा थानों पर आने वाले फरियादियों को उनकी समस्या यथाशीघ्र निस्तारित कराए जाने के भी निर्देश दिए।

स्थान व समय बदल बदल कर वाहन चेकिंग कराई जाने तथा नियम के विरुद्ध पाए जाने पर यतो उचित कार्यवाही किए जाने का भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया।

वहीं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन कराया जाए और अधिक से अधिक लंबित विवेचनाओं का क्षेत्राधिकार गण द्वारा अर्दली रूम का आयोजन कर यथा शीघ्र निस्तारित किया जाए।

इसके साथ ही माफियाओं के प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए तथा गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों से अर्जित संपत्ति को नियम अनुसार पता लगाकर जपतिकरण की कार्यवाही की जाए ।

इसके साथ ही टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक सक्रियता के आधार पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। इन सभी मामलों में लंबे समय से विवेचना में शिथिलता बांटने तथा शासन के मानसा के अनुरूप कार्य न करने वाले थाना प्रभारी में बबुरी,धीना , मुगलसराय शहाबगंज ,चंदौली के साथ-साथ बलुआ थाना प्रभारी पर पुलिस अधीक्षक निगाहें टेढ़ी रही ।वही इन थाना प्रभारियों रडार पर रखते हुए चेतावनी देने का कार्य भी किया गया है।

जिन थाना प्रभारी के संतोषजनक कार्य थे उसमें सम्मिलित रहे अलीनगर , सैयदराजा ,चकिया , नौगढ़ चकरघट्टा सकलडीहा कंदवा तथा महिला थाना प्रभारी सम्मिलित रही ।वहीं इलिया थाना प्रभारी नए होने के कारण उन्हें कार्यों को तेजी से करने की हिदायत दी गई।

इसके साथ ही साथ पंजीकृत अभियोग के विवेचना निस्तारण एवं बरामदगी में लापरवाही वर्तनी वाले बबुरी थाना के उप निरीक्षक मकसूदन तथा अन्य एक विवेचन के खिलाफ प्रारंभिक जांच भी शुरू कर दी गई है ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिन थाना प्रभारी द्वारा कार्य नहीं किया गया है ऐसे थाना प्रभारी अपने कार्यशैली में बदलाव के साथ-साथ कार्यों पर विशेष ध्यान दें नहीं तो उन्हें अब मौका नहीं दिया जाएगा। क्योंकि लंबे समय से उन्हें मौका दे दिया गया है।

अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग के बाद मानसा के अनुरूप कार्य न करने वाले थाना प्रभारी तथा क्षेत्राधिकारियों के खिलाफ किस तरह की विरुद्ध किस प्रकार की कार्यवाही की है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story