TRENDING TAGS :
Chandauli News: ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित,पुलिस कार्रवाई में जुटी
Chandauli Accident News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सैदपुरा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जो अपने पति के साथ अपने मां के दाह संस्कार से लौट रही थी।
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सैदपुरा गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जो अपने पति के साथ अपने मां के दाह संस्कार से लौट रही थी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, महिला की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझने की कोशिश कर रही है।
अलीनगर क्षेत्र धामिना गांव के महेश की पत्नी शीला देवी अपने मां के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए कैली गांव गई थी। जैसे ही दाह संस्कार करके अपने पति के साथ मोपेड से सैदपूरा पहुंचे ही थे कि पीछे से एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर की चपेट में आने से शीला की मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। शीला की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया उन्होंने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर मौके पर मुगलसराय पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझने की कोशिश की।
इस संबंध में मुगलसराय थाना अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर से एक महिला की चपेट में आने से मौत हो गई है।शव को सड़क के किनारे रखकर ग्रामीण रखे हुए है,उनको समझाया जा रहा है। उनके तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।