×

Chandauli News: स्कूली बस की टक्कर से महिला की हुई दर्दनाक मौत, आकोषित हुए ग्रामीण

Chandauli News: आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को रोकते हुए चालक को पकड़ लिया मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई।

Ashvini Mishra
Published on: 8 Aug 2024 11:44 AM IST
Woman collision with school bus
X

स्कूली बस की टक्कर से महिला की मौत  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जनपद के सहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव के समीप उस समय हड़कम्प मच गया जब SRVS स्कूल की गाड़ी बच्चों को लाने के लिए जा रही थी। तभी रसिया गांव के समीप गांव की निवासिनी गुलाबी देवी को टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को रोकते हुए चालक को पकड़ लिया मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव के समीप गुरुवार को बच्चों को लेने जा रही SRVS स्कूल की बस ने रसिया गांव के ही गुलाबी देवी को टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर जुट गए और तत्काल बस को रोकते हुए चालक को कब्जे में ले लिया और कार्यवाही की मांग पर अड़ गए। सूचना के बाद सहाबगंज थाना अध्यक्ष सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई का भरोसा देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

पूरा मामला

बताया जा रहा है SRVS स्कूल सिकंदरपुर चकिया की बस ग्रेजुएशन वाले छात्रों को लाने के लिए जा रही थी उसी समय महिला को रसिया गांव में टक्कर लग गई। महिला को टक्कर लगने के बाद तत्काल ग्रामीणों ने उसे घायलावस्था में समीप के ही निजी अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सहाबगंज में बताया कि रसिया गांव के समीप स्कूली बस से एक महिला को टक्कर लगी थी जिसमें उसकी मौत हो गई है। परिजनों के तहरीर पर मुकदमा चालक के खिलाफ लिख दिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story