TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chandauli News: दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत, दो की हालत गंभीर

Chandauli News: धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के समीप दो बाईकों की टक्कर में जहां एक बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक महिला तथा दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

Ashvini Mishra
Published on: 4 Nov 2024 11:34 AM IST
Chandauli News
X

चंदौली में दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के समीप दो बाईकों की टक्कर में जहां एक बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक महिला तथा दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को गंभीर अवस्था में धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बता दें कि चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के छोटी रमरजाय गांव के निवासी यशवंत यादव अपनी साली सुमन के बीमार बच्चों को डॉक्टर के पास सीता पोखरी गांव रविवार की रात्रि में बाइक पर अपनी पत्नी व साली को लेकर गए थे वहां से दवा लेने के बाद जब वह बाइक से पत्नी व साली को बैठा कर वापस अपने गांव जा रहे थे इस दौरान पीछे से अमामदपुर गांव के निवासी नागेंद्र वर्मा तेज रफ्तार से बाइक लेकर आते समय पीछे से यशवंत यादव की बाइक में तेज टक्कर मार दिया जिससे यशवंत यादव और दूसरा बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। गिरने से यशवंत यादव की पत्नी सरिता तथा साली सुमन दोनों लोगों को सर में गंभीर चोटे लगी।

वहीं दूसरा बाइक सवार नागेंद्र वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस व 108 नंबर की एंबुलेंस को बुलाया जहां तीनों को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले जाया गया वहीं यशवंत यादव की पत्नी सरिता यादव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर हालत में घायल यशवंत यादव की साली सुमन तथा दूसरे बाइक सवार नागेंद्र वर्मा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में धानापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीती रात दो बाईकों में टक्कर हुई थी जिसमें सरिता यादव नामक एक महिला की मौत हो गई, उसके पति द्वारा तहरीर देकर दूसरे बाइक सवार नागेंद्र वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है एक महिला और दूसरा बाइक सवार घायल है उन्हें जिला अस्पताल मेरे भर्ती किया गया है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story