TRENDING TAGS :
Chandauli News: शराब की दुकान के समीप महिला की निर्मम हत्या से सनसनी, जानिए परिजन क्या लगा रहे आरोप
Chandauli News: शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां हीरावती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड रखी थी।
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कालीमहाल में शुक्रवार की भोर में देसी शराब के ठेके के सामने एक 55 वर्षीय महिला को रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
आपको बता दे कि मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कालीमहाल में देसी शराब के ठेके के सामने 55 वर्षीय हीरावती एक करकटनुमा मकान में रहती थी। हीरावती चखना बेचकर अपना जीवकोपार्जन चलाती थी । वहीं उसका पुत्र गोबिंद ई रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाता है और पास में ही अपना मकान बनाकर रहता है। हर रोज गोविंद रात में अपना ई रिक्शा यही खड़ा कर, मां से मिलकर अपने घर चला जाता था। बृहस्पतिवार की रात भी वह अपना ई रिक्शा खड़ाकर मां से मिलने के बाद घर चला गया ।
बेटे को ऐसे लगी मां की मौत की खबर
शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां हीरावती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड रखी थी। घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र ने रुपए और गहने गायब होने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि कालीमहल में घटना स्थल के समीप देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता था। क्षेत्र की रहने वाली रंजन जायसवाल, मीरा देवी समेत अन्य महिलाओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र से शराब का ठेका हटाए जाने के लिए एसडीएम तक से गुहार गई थीं लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि शराब पीकर अक्सर लोग विवाद करते थे। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।