TRENDING TAGS :
Chandauli: दुधमुंही बच्ची की आड़ में लोगों को महिला बनाती था निशाना, गिरफ्तार
Chandauli News: कोतवाली पुलिस ने लगातार शिकायत के बाद महिला चोर को मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय स्टेशन के पास काली मंदिर से गिरफ्तार 2 हजार रूपए और चोरी की मोबाइल बरामद किया।
Chandauli News: चंदौली जनपद की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी महिला चोर को गिरफ्तार किया है जिसका कारनामा जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बिहार से आकर दुधमुही बच्चों को गोद में लेकर स्टेशन के आसपास लोगों का पर्स काट कर उन्हें चुना लगा देती थी। कोतवाली पुलिस ने लगातार शिकायत के बाद महिला चोर को मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय स्टेशन के पास काली मंदिर से गिरफ्तार 2 हजार रूपए और चोरी की मोबाइल भी बरामद किया।
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय ने अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला जो अक्सर ऑटो मे बैठकर सीधी-साधी महिलाओं के बैग से रुपये चोरी कर लेती है औऱ स्टेशन के आस-पास भीड़-भाड़ वाले इलाके मे लोगों की जेब से मोबाइल चोरी कर लेती है, जोकि वहां मौजूद है।
इस सूचना पर काली माता मन्दिर के वीआईपी गेट के सामने से अभियुक्त साजनी पत्नी सोनू खरवार निवासी माथिरमाई कालोनी बिहिया थाना बिहिया जनपद आरा (बिहार) को एक दुधमुंही बच्ची के साथ एक अदद चोरी का मोबाइल फोन व दो हजार रुपया नगद के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है। आपको बता दे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन अति व्यस्त रहता है जहां काफी भीड़-भाड़ रहती है जिसको देखकर चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है।