×

Chandauli News: शराब की दुकान हटाने के लिए दूसरे दिन भी महिलाओं में दिखा आक्रोश, दे रही धरना

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल चतुभुजपुर मार्ग पर 1 अप्रैल से नई शराब की दुकान खुलने की सूचना पर एक दिन पहले से ही कस्बा की महिलाएं दुकान को हटाने के लिए धरने पर बैठी हुई है।

Ashvini Mishra
Published on: 1 April 2025 3:48 PM IST
Chandauli News: शराब की दुकान हटाने के लिए दूसरे दिन भी महिलाओं में दिखा आक्रोश, दे रही धरना
X

शराब की दुकान हटाने के लिए दूसरे दिन भी महिलाओं में दिखा आक्रोश  (photo: social media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के काली महाल चतुभुजपुर मार्ग पर शराब की दुकान नई आवंटन करने के बाद कस्बा में निवास करने वाली महिलाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लगातार दो दिनों से धरना देते हुए शराब की दुकान को हटाने की मांग पर अड़ी हुई है। महिलाओं के धरना देने से प्रशासन भी मुस्तैद है। काली महाल चतुभुजपुर मार्ग पर बैनर व प्लास्टिक का टेंट लगाकर महिलाएं लगातार धरने पर बैठी है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल चतुभुजपुर मार्ग पर 1 अप्रैल से नई शराब की दुकान खुलने की सूचना पर एक दिन पहले से ही कस्बा की महिलाएं दुकान को हटाने के लिए धरने पर बैठी हुई है। "शराब की दुकान हटाओ , महिलाओं का सम्मान बचाओ" के स्लोगन व हाथ में झाड़ू लेकर महिलाएं धरना दे रही है। महिलाओं के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है।

छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर भी इसका खराब असर

महिलाओं का आरोप है कि शराब की दुकान खुलने के बाद महिलाओं के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना की जा सकती है। शराब के नशे में शराबियों के तांडव से यहां के लोगों का जीना दुबर हो जाएगा। छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर भी इसका खराब असर पड़ेगा। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर महिलाएं शराब की दुकान को हटाने के लिए लगातार धरना दे रही है।

शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं का धरना

इस संबंध में सदर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं का धरना लगातार जारी है,उनको समझने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उच्च अधिकारी सहित आबकारी विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। जबकि आबकारी विभाग का कहना है कि दुकान का आवंटन ऑनलाइन हुआ है, उसकी चौहद्दी वगैरा सब ऑनलाइन है। अब उसमें जो भी हो सकता है उस समस्या के निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story