×

Chandauli News: फेसबुक पर लाइव होकर युवक ने लगायी फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Chandauli News: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ashvini Mishra
Published on: 14 Dec 2023 3:11 PM IST
chandauli news
X

चंदौली में फेसबुक पर लाइव होकर युवक ने लगायी फांसी (न्यूजट्रैक)

Chandauli News: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बा में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर फांसी लगा ली। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई, लेकिन पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी युवक के जान को नहीं बचा पाई।

बता दें कि जनपद के चहनिया कस्बा के निवासी संजय गुप्ता का एकलौता पुत्र सौरभ गुप्ता 20 वर्षीय बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। जहां से फेसबुक पर लाइव होकर उसने फांसी के फंदे पर लटकाने का वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए चंदौली की पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसके नंबर को ट्रेस कर चहनिया गांव में उसके घर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और युवक को चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि सौरभ गुप्ता का फेसबुक पर मौत का लाइव वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की आत्महत्या करने से परिजन भी स्तब्ध हैं। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर हर बिंदुओं की जांच शुरू कर दी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story